Cheated In The Name Of Job : नौकरी के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपये ठगे  

0
290
Cheated In The Name Of Job
Cheated In The Name Of Job
Aaj Samaj (आज समाज), Cheated In The Name Of Job,पानीपत : क्षेत्र के गांव परढाणा के एक युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 3 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में गोवर्धन पुत्र शोभा चन्द निवासी गांव परढाणा ने कहा मैं अपना खेतीबाडी का काम करता हूँ। सुरेश कुमार पुत्र राधेश्याम हमारे ही गांव का रहने वाला है। सुरेश कुमार ने हमारे ही गांव में अपनी परचून की दुकान कर रखी है। सुरेश अकसर मुझसे कहता था कि तुम्हारे पास एक ही लड़का है और अब उसने पढ़ाई भी कर ली है और नौकरी लायक हो गया है जिसने मेरे को कहा की मै तेरे लड़के को डी ग्रुप में नौकरी लगवा दूंगा जिसके लिए 3 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे।

सुरेश ने ऐसे ही काफी लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगे हुए है

मै सुरेश की बातों में आ गया और मैंने 11 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन के माध्यम 1 लाख 70 हजार तथा यूपीआई से ही 50 हजार रुपये सुरेश को दिए और 1 लाख 30 हजार रुपये मैने इकट्ठा करके सुरेश को नगद दिए थे। सुरेश को दिए हुए पैसों की बैंक की डिटेल भी हमारे पास है जो साथ लगाई हुई है। जिसने ना तो मेरे लड़के को नौकरी लगवाया और आज तक ना ही मेरे पैसे वापिस किए और जब मैंने अपने दिए हुए पैसे वापिस मांगे तो सुरेश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और अब मेरे पैसे ठगकर सुरेश गांव से भाग गया है। मैंने अपने अपने तौर पर पता चला है कि सुरेश ने ऐसे ही काफी लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ठगे हुए है। मैंने 6 अप्रैल 2023 को इसी सम्बन्ध में एक शिकायत पहले थाना इसराना में दी थी, परन्तु मेरी शिकायत पर आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस ने गोवर्धन के बयान पर सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।