Cheap diesel in Delhi, now people will pay Rs 8.36 less per liter: दिल्ली मेंसस्ता हुआ डीजल, अब लोगों को 8.36 रुपये प्रति लीटर कम देनें होंगे दाम

0
272

नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। हर दिन बीते दिन से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस कठिन समय में दिल्ली के लोगों को सरकार ने राहत की खबर दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने मीडिया को बताया कि दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतें कम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैबिनेट बैठक में डीजल पर वैट को 30% से घटाकर 16.75% कर दिया गया है। अब दिल्ली मेंडीजल 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपयेहो गया है। जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था में अभी कई चुनौतियां सामने हैं। दिल्ली की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों को दूर करेने में हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली सरकार के ‘रोजगार बाजार’ जॉब पोर्टल अच्छा काम कर रहा है। इस पर अब तक लगभग 7,775 कंपनियों ने रजिस्टेशन किया है। इसमें 2,04,785 नौकरियां इसमें आई हैं। वहीं, लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है। केजरीवाल ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह जल्द ही दिल्ली के व्यापारियों से वर्चअल मीटिंग करेंगेऔर उनकी समस्याएं जानकर उसका भी निवारण करने का प्रयास करेंगे।