Chawrasia finished 25th at Oman Open: चौरसिया ओमान ओपन में 25वें स्थान पर रहे

0
395

मस्कट (ओमान)। अंतिम लम्हों में दो बोगी के बावजूद एसएसपी चौरसिया अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से यहां ओमान ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 25वें स्थान पर रहे। चौरसिया हालांकि 15वें और 17वें होल में बोगी से पहले शीर्ष 10 में जगह बनाने के दावेदार थे। फिनलैंड के सामी वेलीमाकी ने ब्रेंडन स्टोन को प्ले आफ में पछाड़कर अपना पहला यूरोपीय टूर खिताब जीता। दोनों का कुल स्कोर 13 अंडर था, जिसके बाद वेलीमाकी ने प्ले आफ में जीत दर्ज की।