Chhaava Worldwide: छावा’ ने रचा दिया इतिहास! वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सलमान की ‘सुल्तान’ को पछाड़ा, बनी टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

0
125
Chhaava Worldwide: छावा' ने रचा दिया इतिहास! वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सलमान की 'सुल्तान' को पछाड़ा, बनी टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
आज समाज, नई दिल्ली: Chhaava Worldwide: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। दमदार अभिनय, शानदार एक्शन और ऐतिहासिक भव्यता से सजी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगल सल्तनत की जड़ें हिला दी थीं।

17 दिनों में  637 करोड़ रुपये की कमाई 

फिल्म ने रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इतिहास रच रही है।  17 दिनों में ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड 637 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, आपको बता दें 556.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ भारत में हुआ।

टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट में शामिल

इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘छावा’ टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। इससे पहले इस पायदान पर सलमान खान की ‘सुल्तान’ (614.49 करोड़ रुपये) थी, लेकिन ‘छावा’ ने इसे पछाड़ दिया है।
 फिल्म की कमाई यहीं नहीं रुकने वाली, क्योंकि मेकर्स ने इसे तेलुगु में भी रिलीज करने की तैयारी कर ली है। 7 मार्च को यह फिल्म तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक और उछाल देखने को मिल सकता है।