Haryana Assembly Election:चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला इनेलो में हो सकते हैं शामिल

0
287
आदित्य चौटाला
आदित्य चौटाला

Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की पहली टिकट लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने भाजपा में बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वह इनेलो-बसपा के टिकट पर डबवाली से चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है आदित्य की इस बारे में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात हो चुकी है और चौटाला ने उन्हें आशीर्वाद दे दिया है। डबवाली हलके में इनेलो का अच्छा वोट बैंक है। आदित्य चौटाला ने डबवाली में 8 सितंबर को मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में वह समर्थकों से रायशुमारी करेंगे। बुधवार को जारी हुई पहली लिस्ट में आदित्य का नाम नहीं आया था। उनका कहना था कि सिंगल पैनल होने के बावजूद नाम पहली सूची में नहीं है। यह उनके लिए शर्मिंदगी की बात है। आदित्य देवीलाल ने 2019 विधानसभा चुनाव में डबवाली से ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह कांग्रेस के अमित सिहाग से चुनाव हार गए थे।

एक दिन पहले चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

गुरुवार को आदित्या चौटाला ने भाजपा सरकार में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। आदित्य चौटाला एक साल पहले चेयरमैन बनाए गए थे। आदित्य चौटाला ताऊ देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। वह लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। वह सिरसा जिला में पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। आदित्य चौटाला, देवीलाल के पैतृक आवास में अपनी बुआ शांति देवी के साथ रहते हैं और ओम प्रकाश चौटाला बहन से मिलने अकसर यहां आते रहते हैं।