Chaudhary Devi Lal PG College Siwah में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

0
154
Chaudhary Devi Lal PG College Siwah
Chaudhary Devi Lal PG College Siwah
Aaj Samaj (आज समाज),CChaudhary Devi Lal PG College Siwah, पानीपत : चौधरी देवीलाल पीजी कॉलेज सिवाह पानीपत एनएसएस के तत्वावधान हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी प्राध्यापिका प्रो. ज्योति कादियान ने की। इस प्रतियोगिता में एनएसएस छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।हिंदी दिवस के अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सुमन लता ने हिंदी के महत्व को बताते हुए कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्य संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक और परिचायक भी है। कॉलेज के प्रधान  देवेंद्र कादियान ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने हिंदी भाषा को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 में महत्वपूर्ण बदलाव किए है और आगे हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कादियान ने कहा कि हिंदी हमारे माथे की बिंदिया है इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी को हिंदी का सम्मान करना चाहिए। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।