Chaudhary Devi Lal Memorial PG College में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन 

0
184
Chaudhary Devi Lal Memorial PG College
Chaudhary Devi Lal Memorial PG College
  • प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बेटी जाह्नवी के जन्मदिन पर पीपल का पौधा रोपित करके पौधारोपण की नई मुहिम महाविद्यालय में चलाई
Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial PG College,पानीपत: चौधरी देवीलाल मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवाह, पानीपत में एक दिवसीय एन. एस. एस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान से जनरल सेक्रेटरी लाभ सिंह कादयान ने व संचालन कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सुमन लता ने किया वही कार्यक्रम का संयोजन एन. एस.एस प्रभारी डॉ पूनम कादयान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर इतिहास, देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत रहे। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्वयं सेविकाओं पेड़ो के महत्व के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि दो परिपक्व पेड़ चार व्यक्तियों के परिवार को जीवनभर ऑक्सीजन दे सकते हैं।

आओ मिलकर एक पौधा अपने, एक पौधा अपने माँ बाप के नाम पर लगाए

एक स्वस्थ पेड़ एक दिन में लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आओ मिलकर एक पौधा अपने नाम पर और एक पौधा अपने माँ बाप के नाम पर हर साल लगाए, जिससे हमारे अपनो को साफ व स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके। अपने व्यक्तव्य में विद्यार्थियों को दीपावली पर बम- पटाखे न फोड़ने के लिए जागरूक किया। इसके बाद, लाभ सिंह, प्रिंसिपल सुमन लता व डॉ पूनम कादयान के साथ मिलकर प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बेटी जाह्नवी के जन्मदिन पर पीपल का पौधारोपित करके बेटी के जन्मदिन पर पौधारोपण की नई मुहीम महाविद्यालय में चलाई। इस दौरान 16 पौधे रोपित किए गए। इस दौरान संदीप वर्मा, नवनीत सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।