Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह पानीपत में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप में एनवायरमेंट प्रोटक्शन प्रोजेक्ट पर कार्य किया गया। कैंप की शुरुआत योगाभ्यास से की गई। इस कैंप के दौरान कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ.आनंद कुमार सात दिवसीय कैंप में पधारे और उन्होंने देखा कि सभी छात्राओं ने एनएसएस के दिशा निर्देशों के अनुसार कैंप लगाया हुआ है और सभी गतिविधियां यूनिवर्सिटी की एनएसएस दिशा निर्देशों के अनुसार की गई है, जिसके लिए उन्होंने छात्राओं की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से समाज में आगे बढ़ने का मौका मिलता है और एनएसएस वॉलिंटियर्स को यूनिवर्सिटी की तरफ से हर तरफ हर प्रकार की समस्या का समाधान मिलेगा और उसे हर तरह की सुविधा दी जाएगी।

 

कॉलेज प्रधान देवेंद्र कादियान ने एनएसएस वॉलिंटियर्स के प्रयासों की सराहना की

इस अवसर पर कॉलेज महासचिव लाभ सिंह कादियान ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार के कैंप में उपस्थित होने पर और छात्राओं को आशीर्वाद देने पर उनका धन्यवाद किया। सरपंच पति रणदीप सिंह ने पंचायत घर में आई हुई एनएसएस छात्राओं को संदेश दिया कि एनएसएस छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियां करने के लिए हम पूर्ण सहयोग देंगे और हमारी संस्कृति का परिचय देते हुए कहा कि हमें नैतिक मूल्यों पर चलना चाहिए और इसी अवसर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र कादियान ने एनएसएस वॉलिंटियर्स के प्रयासों की सराहना की और आगे भविष्य में इसी प्रकार बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।

 

प्लास्टिक हटाओ रैली निकाली गई

कैंप के दौरान छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया, जिसमें प्लास्टिक हटाओ रैली गांव सिवाह में निकाली गई। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने गांव में पौधे लगाए और पौधों की देखभाल की पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाए तथा हमारे कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन लता ने कहा संदेश दिया कि हमारी एनएसएस वॉलिंटियर्स कोई सामान्य छात्राएं नहीं है, बल्कि इनमें कुछ खास है जो समाज को संस्कृत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और इस प्रकार यह अपने समाज सेवा के माध्यम से समय-समय पर समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास करती रहेगी। इस संपूर्ण प्रोग्राम की गतिविधियां जैसे पॉलिथीन हटाओ अभियान, प्लांटेशन, पर्यावरण संरक्षण, एनएसएस ऑफिसर प्रोग्राम प्रोफेसर पूनम देवी के नेतृत्व में बड़े ही अच्छे तरीके से संपन्न हुई। इस अवसर पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया।

 

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook