Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah : महाविद्यालय सिवाह में नए सत्र की शुरुआत हवन यज्ञ द्वारा की गई

0
384
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah

Aaj Samaj (आज समाज), Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah,पानीपत: चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह पानीपत में मंगलवार को नए सत्र की शुरुआत हवन यज्ञ द्वारा की गई, जिसमें कपिला कादियान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ सुमन लता ने व सभी स्टाफ मेंबर्स ने अतिथियों का स्वागत किया। हवन में स्टाफ मेंबर और सभी छात्राओं से पुरोहित संजय शास्त्री ने मंत्रोच्चारण कर आहुति डलवाई।

 

छात्राओं को नवसत्र की शुभकामना दी

कपिला कादियान ने सभी नवागंतुक छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत किया और छात्राओं को नवसत्र की शुभकामना दी और कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्राओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी छात्राओं को मेहनत व जी जान लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। अपना सर्वांगीण विकास कर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कॉलेज व गांव का नाम रोशन करना चाहिए। महासचिव लाभ सिंह कादियान ने सभी को छात्राओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने ज्ञान प्राप्ति को सुख प्राप्त करने हेतु सरल उपाय बताया। ज्ञान के तीन साधन बताए। उन्होंने कपिला का धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook