Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah : स्वच्छता अभियान में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया श्रमदान  

0
311
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah

Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College Siwah,पानीपत : चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर श्रमदान किया। यह स्वच्छता स्वच्छता अभियान न्यू बस स्टैंड शिवा के आसपास चलाया गया, जिसमें छात्राओं ने नव निर्माण में, सफाई, पॉलिथीन हटाने में अपना योगदान दिया। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने अपने आसपास पौधारोपण भी किया। सभी एनएसएस छात्राओं ने अपने आसपास सफाई रखने के लिए, और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिया।

 

स्वच्छता अभियान में भाग लेकर इस कार्य में अपना योगदान दिया

इस अवसर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने छात्राओं को सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए शुभकामना दी। कॉलेज जर्नल सेक्रेटरी लाल सिंह कादियान में छात्राओं की सफाई अभियान में भाग लेने के लिए सराहना की। इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ सुमन लता ने छात्राओं को संदेश दिया कि पूरे देश में स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए, स्वच्छता, सुरक्षित शौचालय और उचित अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की समस्या को सुलझाने की बहुत आवश्यकता है। हमारे छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर इस कार्य में अपना योगदान दिया है। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कादियान ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर उर्मिला, पूनम मलिक, अनीता, मूर्ति ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।