Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College,पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी कॉलेज सिवाह में बुधवार को वूमेन सैल द्वारा मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के अंतर्गत छात्राओं को वूमेन सैल की इंचार्ज प्रोफेसर प्रियंका द्वारा एक विस्तृत वक्तव्य दिया गया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया की देश के जागरूक नागरिक होने के नाते सभी के लिए वोट डालना नागरिकों का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। उन्होंने आगे यह भी बताया की पहली बार वोट डालने वाली छात्राओं को ईवीएम मशीन का प्रयोग कैसे करना है। कॉलेज प्रधान व जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान ने अपने संदेश के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मताधिकार का उपयोग कर देश भक्ति का परिचय देना चाहिए और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहायक होना चाहिए। कॉलेज सेक्रेटरी लाभ सिंह कादियान ने भी छात्राओं को बताया कि जागरूक मतदाता ही देश का भविष्य बनाते है। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर सुमन लता ने छात्राओं को मतदान से पहले अपने वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरणा दी।