Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया टॉप

0
227
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College
Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial Girls PG College, पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पी जी महाविद्यालय सिवाह की एमए पॉलिटिकल साइंस चतुर्थ सेमेस्टर के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया टॉप, छात्रा मीनाक्षी ने 500 में से 381 अंक (76 प्रतिशत) प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अंजू ने 500 में से 360 अंक (72 प्रतिशत) अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त कर टॉप 10 सूची पर अपने कॉलेज की मोहर लगा दी। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज के प्रधान  देवेंद्र सिंह कादियान (प्रदेश संगठन सचिव जजपा) व महासचिव लाभ सिंह कादियान ने कहा कि हमारी छात्राएं बी ए स्तर के परीक्षा परिणाम के साथ-साथ एम ए स्तर पर भी उच्च कोटि का प्रदर्शन कर रही है ।इन छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की टॉप रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करवाकर ,कॉलेज का नाम रोशन किया है जो कि कॉलेज के लिए गौरव की बात है। कार्यवाहक प्राचार्या डॉक्टर सुमन लता ने छात्राओं का मुंह मीठा करवाते हुए छात्राओं व प्रोफेसर वर्ग को बधाई दी।