Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Memorial Girls College Siwah, पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या महाविद्यालय सिवाह में एड्स दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पोस्ट के माध्यम से एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करना था। पूनम कादियान के निरीक्षण में एनएसएस छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा समाज को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र कादियान ने एनएसएस छात्राओं के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि एड्स एक बहुत घातक बीमारी है। इसलिए इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से हमें समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज महासचिव लाभ सिंह का कादियान ने कहा कि ऐसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता ही बचाव है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर सुमन लता ने कहा कि हमें ऐसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर समाज में जागरूकता फैलाते रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता में अनु, रीना, ज्योति और सुमन ने छात्राओं के साथ सराहनीय सहयोग दिया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 02 Dec 2023: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, पढ़ें अपना सम्पूर्ण दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।