Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal Girls College Panipat,पानीपत : चौधरी देवीलाल कन्या महाविद्यालय जीटी रोड सिवाह में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अंतरंग सदस्य और आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य रहे। पूर्व प्राचार्य लाभसिंह आर्य वरिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर सुमन लता ने की। विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से और समापन शांति पाठ के साथ किया गया और मंच संचालन प्रोफेसर पूनम कादियान ने किया।

छात्र जीवन मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम काल

मुख्य अतिथि प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य ने कहा कि मनुष्य इस सुंदर सृष्टि का सर्वगुण संपन्न और सर्वश्रेष्ठ प्राणी है और छात्र जीवन मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम काल होता है इसलिए सभी छात्रों को छात्र जीवन का सदुपयोग करते हुए जहां ज्ञान विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करना चाहिए। वहीं देशभक्ति समाजवाद और राष्ट्रवाद की भावना से देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में भी पूर्ण सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे के बेहतर जीवन की कामना करते हुए लोगों के स्वास्थ्य सुख समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार जीवन का आधार है इसलिए छात्राओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ विद्या अध्ययन करना चाहिए ताकि भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद आचार्य बलदेव सरदार पटेल जैसे नेताओं के सपने साकार करना और आर्थिक क्षेत्र में भी देश को समृद्ध बनाने में पूर्ण सहयोग देना चाहिए।