Chaudhary Devi Lal : 25 सितंबर को इनेलो की कैथल रैली होगी ऐतिहासिक : सुरेंदर कौशिक

0
174
जननायक स्व: चौधरी देवीलाल
जननायक स्व: चौधरी देवीलाल

Aaj Samaj (आज समाज),Chaudhary Devi Lal ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा 25 सितंबर को पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व: चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती कैथल में सम्मान दिवस के रूप में मनाई जा रही है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिला प्रधान सुरेंदर कौशिक ने आज पार्टी कार्यालय महेंद्रगढ़ में बताया की सैकड़ों वाहन जिसमे बसे भी शामिल है से हजारों की संख्या में जिला महेंद्रगढ़ से चौधरी देवीलाल के अनुयायी कैथल रैली में भाग लेंगे।

सुरेंदर कौशिक ने बताया कि जननायक स्व: चौधरी देवीलाल ने हमेशा सड़क से लेकर संसद तक कमेरे व गरीब लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। चौधरी देवीलाल ने ही किसानों के ट्रेक्टर व रेहड़ी का टैक्स समाप्त करवाया था। किसानों की कर्ज माफी योजना उन्होंने ही शुरू की थी जिससे किसान वर्ग को काफी रहत मिली, बुढ़ापा सम्मान पेंशन उन्होंने ही 100 रुपये से 60 वर्ष की उम्र को आधार मान कर शुरू की थी। कौशिक ने दावा किया की 25 सितंबर की रैली देश की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें विपक्षी गठबंधन इंडिया के लगभग सभी दलों के नेता भाग लेंगे। इस रैली से साबित हो जायेगा की हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की होगी और फिर से सरकार आपके द्वार आएगी और पंचायत में बैठ कर लोगो से पूछ कर विकास कार्य किये जाएंगे।

देश व प्रदेश की जनता गठबंधन सरकार के झूठे वायदों से तंग आ चुकी है जहां प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है महगाई से आम आदमी परेशान है बुढ़ापा पेंशन काटी जा रही है गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है और आम आदमी पोर्टल के चक्कर में फस कर रह गया है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नवनीत सिंह ढिल्लों, भवानी शर्मा, हल्का प्रवक्ता लाल सिंह तंवर, यादविन्दर शर्मा, अनिल शर्मा पाली, रणधीर सिंह, सुनील ढिल्लों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook