Chaudhary Bansilal’s Birth Anniversary : हरियाणा के मजबूत विकास की नींव रखने के लिए सदैव याद किए जाएंगे चौधरी बंसीलाल : देवेंद्र हुडीना

0
174
गांव मंडलाना में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते देवेंद्र हुडीना एवं अन्य।
गांव मंडलाना में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते देवेंद्र हुडीना एवं अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Chaudhary Bansilal’s Birth Anniversary , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आधुनिक हरियाणा के शिल्पकार एवं प्रदेश को विकास के पथ पर स्थापित करने वाले विकास पुरुष पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल की जयंती पर जिला महेंद्रगढ़ के गांव मंडलाना में प्रदीप यादव के निवास पर धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्लब के जिला प्रधान देवेंद्र हुडीना व सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने चौधरी बंसीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा चौधरी बंसीलाल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।

हरियाणा के विकास में दिया गया उनका योगदान युग-युगांतर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र हुडीना ने कहा कि चौधरी बंसीलाल का जन्म आज ही के दिन भिवानी जिले में हुआ तथा किसान परिवार में जन्म लेकर जनकल्याण एवं विकास के कार्य किए। हरियाणा के मजबूत विकास की नींव उन्हीं ने रखी थी। रेतीले टिल्लों में पानी, नहरों व सड़कों का जाल और गांव-गांव बिजली पहुंचाने की बात होती है तो मानस पटल पर चौधरी बंसीलाल का चेहरा ही उभरकर सामने आता है। हरियाणा के विकास में दिया गया उनका योगदान युग-युगांतर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। सच्चे अर्थों में वही असली विकास पुरुष कहलाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लौह पुरुष, लोकप्रिय, दूरदर्शी, मेहनती, मिलनसार और छत्‍तीस बिरादरी को साथ लेकर चलने वाले युग पुरुष बार-बार जन्‍म नहीं लेते हैं। हम सबको मिलकर उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज एवं देश-प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में राजकुमार नीरपुर, प्रदीप मंडलाना, लीलाराम पंडित, सुनील मासे, सुधीर यादव, परमवीर डेलीगेट, मनोज कुमार, चंद्रभान सरपंच, बब्लू पंवार पहलवान, जितेंद्र दहिया, सतबीर दहिया, प्रीत्तम बडेसरा, बबल चौधरी, मोहित कुमार, अजय बडेसरा, कीर्तन सैनी, विपिन मास्टर, नरेंद्र मास्टर, रविंद्र सेन, रामनिवास पंच, वीरसिंह पहलवान, राजेंद्र शर्मा, राव कुलदीप, मनोज पंच, वीरसिंह बोहरा, योगेंद्र शर्मा एवं अशोक कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : All Haryana Government : ऑल हरियाणा सरकारी, अर्द्ध सरकारी चालक संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 27 अगस्त को

Connect With Us: Twitter Facebook