Rohtak News: रोहतक में चौबीसी सर्वखाप पंचायत विनेश फोगाट को करेगी सम्मानित

0
80
रोहतक में चौबीसी सर्वखाप पंचायत विनेश फोगाट को करेगी सम्मानित
रोहतक में चौबीसी सर्वखाप पंचायत विनेश फोगाट को करेगी सम्मानित

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिला के महम में चौबीसी सर्वखाप पंचायत पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुभाष नम्बरदार द्वारा की गई। वहीं बैठक में विनेश फोगाट का चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर स्वागत करने का फैसला लिया गया। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर विनेश फोगाट को करेगी सम्मानित। प्रधान सुभाष नम्बरदार व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि विनेश के साथ साजिश रची गई है। विनेश ने 82 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करने वाली पहलवान को हराकर विश्व विजेता का खिताब जीता है। लगातार तीन मुकाबले जीतने पर सिल्वर मैडल विनेश पहले ही पक्का कर चुकी है। वहीं चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार ओलम्पिक कमेटी के सामने पुरजोर तरीके से उठाए और विनेश फोगाट को सिल्वर मैडल विजेता वाली सभी सुविधाएं दी जाएं। चौबीसी खाप का कहना है कि विनेश के साथ साजिश रची गई है। विनेश को न्याय दिलवाने के लिए ठोस कदम उठाए आज पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है और महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत महिला पहलवानों की लड़ाई आखिरी अंजाम तक लड़ेगी। इससे पहले भी चौबीसी खाप ने जंतर मंतर से लेकर चौबीसी चबूतरे पर उत्तरभारत की खापों की पंचायत कर लड़ाई लड़ चुकी है और चौबीसी खाप पदाधिकारियों ने पहलवान आंदोलन में गिरफ्तारी दी थी।