ChatGPT Down (GhibliArt) : कंपनी के सीईओ ने बताई वजह, घिबली इमेज के बारे में जानें खास बातें

0
250
ChatGPT Down (GhibliArt) : कंपनी के सीईओ ने बताई वजह, घिबली इमेज के बारे में जानें खास बातें
ChatGPT Down (GhibliArt) : कंपनी के सीईओ ने बताई वजह, घिबली इमेज के बारे में जानें खास बातें

(ChatGPT Down) वर्तमान में घिबली (GhibliArt) की इमेज आप सभी के स्टेटस पर देख ही रहे होंगे, इसका ट्रेंड पूरी दुनिया में एकदम से वायरल हुआ है। जिसके चलते चैटजीपीटी रविवार को डाउन हो गया। इसका मुख्य कारण सभी अपनी घिबली इमेज बनाने के लिए इस प्लेटफार्म पर आए लाखों यूजर एक साथ आने के कारण ऐसा हुआ। जिसके चलते ऐप और एपीआई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार करीब 294 यूजर्स ने ओपनएआई की सेवा में समस्याओं की शिकायत की। जिसके चलते ओपनएआई ने लिखा की वह समस्या का सामना कर रहा है।

सीईओ ने क्या कहा (GhibliArt)

इस बात पर सीईओ ने कहा कि उसकी टीम को भी नींद जरुरी है चैटजीपीटी-4ओ पर अपडेट के ज़रिए आप एक अच्छी इमेज बना सकते है। स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज में यह आम फोटो को बदल सकता है।

सोशल मीडिया पर घिबली इमेज शेयर करने में आज के समय में कोई भी पीछे नहीं रहा राजनेता से लेकर कई स्टार ने घिबली इमेज शेयर की है। इसी के बिच सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि चैटजीपीटी के जीपीयू भारी मांग, ट्रैफिक के कारण “पिघल” रहे हैं। जिसके चलते अब इसके प्रयोग को सिमित किया जाएगा और यूजर केवल 3 फोटो ही फ्री बना सकेंगे। घिबली-स्टाइल इमेज का क्रेज़ एकदम से काफी बढ़ा है। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि इतनी ट्रैफिक पहले नहीं देखी। इसी के चलते #Ghiblified या #GhibliArt जैसे हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहे है।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें