Charki Dadri News जगरामबास में बैठक कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर मंथन

0
152
Brainstorming on removing the evils prevalent in the society

बाढड़ा : डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट ने शनिवार को गांव हुई व जगरामबास में बैठक आयोजित कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर मंथन किया गया। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता मीर सिंह जेवली ने की। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को खत्म कर शिक्षा का विस्तार करने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को ग्राम ग्राम जाकर जनचेतना जगाने का संकल्प लिया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधान महावीर मोद ने कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर,समाज की कुछ कुरीतियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्थियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और बच्चों को शिक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके। इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे।

सभी पदाधिकारियों ने गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने आदि मांगो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, पूर्व प्रधान बलवान, होशियार सिंह सरपंच बाढड़ा,फौरमेन राजेश खिंची, जगदीश कांडोली सरदारा, कृष्ण, मुकेश, संजय, करतार सिंह, दीपचंद्र कारी, सुभाष नांधा, बैंक मैंनेजर विनोद कुमार, चोखराज जगरामबास, ओमप्रकाश खोरड़ा,एएफएसओ भरत सिंह बाढड़, नरेंद्र हुई, सरंपच कुलदीप हुई, सुंदर, बलवंत सिंह, बिक्रम सिंह, रतन कौर जगरामबास, ईश्वर आदि मौजूद रहें।