चरखी दादरी: शराब के ठेके पर तोडफ़ोड़ और रुपयों की लुट करने वाले आरोपियों में से पुलिस टीम ने 12 घण्टे में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हांसिल किया है।
गौरतलब होगा कि शुक्रवार अलसुबह गांव चरखी स्थिति शऱाब के ठेके पर कार्यरत दो सेल्समैन को 10-12 युवकों ने राड व डण्डों से पीट कर किया था घायल । पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर की दी जांच शुरु ।
जिला चरखी दादरी के गाँव चरखी में स्थिति शराब के ठेके पर शुक्रवार अलसुबह 10-12 युवकों ने लाडों डण्डे से हमला कर दिया । आरोपियो ने शऱाब के ठेके का गेट तोडकर अन्दर घुसे और तोडफोड शुरु कर दी । शऱाब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन ने जब आरोपियो को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट शुरु कर दी जिसमें दोनों सेल्समैन घायल हो गए । इसकी सुचना फोन पर सेल्समैन ने जब शऱाब ठेकेदार को दी, मौके पर पहुंचे । शऱाब ठेकेदार हंसराज ने घायलों को नागरिक हस्पताल चरखी दादरी पहुचायां । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में एक सेल्समैन को पीजीआई रैफर कर दिया गया । हंसराज ने इसकी सुचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी
शऱाब ठेकेदार हंसराज ने पुलिस को बताया कि गाँव के ही एक व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकी दी थी कि अगर शऱाब ठेका चलाना है तो या तो उनका हिस्सा करे या हर माह उन्हे रुपये दिए जाए । अगर ऐसा नहीं किया तो शराब ठेके को आग लगा देंगे । आरोपी ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि मेरा भाई काफी मुकदमा में फरार है , अगर गाँव में ठेका चलाना है तो दोनों में से एक काम तो करना ही पडेगा । जब मैंने हिस्सा और पैसे देने से इंकार कर दिया, 10-12 युवकों ने शऱाब ठेके पर पहुंचकर ठेके का गेट तोडा, ठेके के अन्दर तोडफोड की और आग लगाने का प्रयास किया, जब अन्दर सो रहे उसके दो सेल्समैन नरेन्द्र व सुदीप ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो लाठी डण्डों से उनके साथ मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी । तोडफोड के बाद ठेके में रखे गले से रुपये निकालकर ले गए ।घायल सेल्समैन और शराब ठेकेदार हंसराज के ब्यान पर तीन नामजद सहित 10-12 युवकों पर विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया था । सदर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन का रिमांड हासिल किया गया । रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पुछताछ जारी है ।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…