(CharkhriDadri News) चरखी दादरी। गांव बलाली में ठेकेदार व सरपंच पर मिलीभगत करते हुए फिरनी की  चौडाई पर अतिक्रमण करने का अरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। सरपंच व उक्त ठेकेदार इस विषय में पूरी तरह से अपनी मनमानी कर रहे है और किसी भी नियम को मानने से इंकार करते है यह आरोप भी ग्रामीणों ने जडा है। इस विषय में जानकारी देते हुए अजय कुमार, करतार सिंह, रविंद्र, धर्म चंद, रामेश्वर, सुभाष, महाबीर सिंह व अन्यों ने बताया कि गांव झोझू कलां से बधवाना वाया बलाली रोड है।

विषय में उन्होंने काम को रूकवाने के लिए 112 पर काल की

बलाली गांव की फिरनी उस रोड के अंदर आती है। फिरनी की चौडाई करीबन साढे 27 फूट है लेकिन अब ठेकेदार व सरपंच के मनमाने रवैये से केवल यह 18 फूट के करीब बची हुई है। वो दोनो मिलीभगत करके गैरकानूनी काम करवा रहे हैं। उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि इस विषय में उन्होंने काम को रूकवाने के लिए 112 पर काल की थी। इसके बाद वहां से पहुंचे पुलिस कर्मियों व अन्यों ने काम बंद करवा दिया था, लेकिन उनके जाने के बाद सरपंच ने अपनी मर्जी से काम को दोबारा आरंभ करवा दिया है।

इस फिरनी की चौडाई कम होने के कारण आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों होती है खास कर चार पहिया व बडे वाहनों को। गांव की अन्य तीन फिरनी भी है जिनकी सभी की चौडाई साढे 27 फूट ही है। लेकिन उक्त में गैर कानूनी रवैये के चलते केवल 18 फुट चौडाई बची है। इसमें भी नाले का निर्माण किया जा रहा है। पानी की सप्लाई लाईन भी मकानों के 3 फूट अंदर है। नलका लगाने में समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है कि फिरनी को अन्य फिरनियों की तरह ही साढे 27 फुट चौडा करवाया जाए।

 

ये भी पढ़ें :  CharkhriDadri News :स्वीप टीम कर रही मतदाताओं को जागरूक