CharkhriDadri News :स्वीप टीम कर रही मतदाताओं को जागरूक

0
126
Sweep team is making voters aware
युवाओं को मतदान के  प्रति जागरूक करती स्वीप टीम।

(CharkhriDadri News) चरखी दादरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मतदाता जागरूकता स्वीप टीम निरंतर जिले में जागरूकता अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में टीम ने खिलाडियों के बीच पहुंचकर मतदान के महत्व को समझाया और मतदान के लिए खिलाडियों के बीच पहुंचकर आगमी विधानसभा चुनावों में भागीदारी को लेकर चर्चा की।

मतदान के प्रति जिस प्रकार वर्तमान में युवाओं का रूझान बढा है वो अत्यंत ही सकारात्मक

स्वीप टीम सदस्य सुंदरपाल फौगाट  और हरपाल आर्य ने वाइब्रेट स्कूल खेल अकादमी हंसावास में इस अवसर पर कहा कि किसी भी समाज में अगर जागरूकता का फैलाव करना है तो उसमें युवा पीढी का सबसे अधिक कर्तव्य बनता है। मतदान के प्रति जिस प्रकार वर्तमान में युवाओं का रूझान बढा है वो अत्यंत ही सकारात्मक है। युवा खुद तो अधिक से अधिक वोटिंग करे ही साथ में अपने आस पडोस में रहने वाले सभी नागरिको को भी समझाए कि वो मतदान अवश्य करे।

इस दौरान  टीम सदस्यों ने युवाओं को अधिक से अधिक मतदान की अपील की और बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक एप जारी कर रखे हैं इसके अतिरिक्त जो मतदाता सोशल मीडिया या ऑनलाइन एप आदि का प्रयोग नहीं कर सकते वे हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दिन के किसी भी समय टोल-फ्री पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने वाले लोग चुनाव, मतदान की तारीखें, ईपीआईसी, मतदाता सूची, ऑनलाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और टोल-फ्री नंबर पर डायल करके शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। मतदान करने से एक भी नागरिक पीछे नहीं रहना चाहिए, वोटिंग जितना अधिक होगी उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा। इस अवसर पर निदेशक नवीन श्योराण, कोच हरीश नरवाल, कृष्ण कुमार, बुजन आदि उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें :  CharkhriDadri News :प्रशांत डांडमा ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जीता ब्रांज मेडल