(Charkhri Dadri News) चरखी दादरी। प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए स्काउट अति आवश्यक है। यह न सिर्फ अनुशासित करता है, बल्कि जीने का सही ढंग भी सिखाता है। हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स की राज्य स्तरीय रैली के चौथे दिन पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर और गुरुग्राम कमिश्नर राम चंद्र बिधान ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम में ओमप्रकाश धनखड़ और सतपाल सांगवान भी उपस्थित रहे।
हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने गुरुग्राम कमिश्नर आरसी बिधान का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत करते हुए बताया कि स्काऊट्स रैली के चौथे दिन स्काऊट्स और गाइड्स में गतिविधियों को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला है। सबसे अधिक समूह नृत्य को लेकर उत्साह देखने को मिला। प्रत्येक ज़िले की टीम ने इस विधा में प्रतिभागिता की। मुख्य अतिथि आरसी बिधान ने रैली में लगाये स्टाल का निरीक्षण करते हुए हरियाणा के पारंपरिक बर्तनों व अन्य कृषि औजारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्काऊट्स द्वारा इस अवसर पर टंट मेकिंग कला का प्रदर्शन भी मुख्य अतिथि के सामने किया। कमिश्नर द्वारा उपस्थित स्काऊट्स एवं गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट से जुड़े रह कर समाज और देश के लिए एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं। स्काउट जीवन जीने की कला सिखाता है।
राज्य स्तरीय रैली के चौथे दिन बाद दोपहर सत्र में भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर और ओमप्रकाश धनखड़ भी पहुँचे और स्काऊट्स एवं गाइड्स को आशीर्वाद प्रदान किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने स्काउट रैली को संबोधित किया और छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ स्काउट जैसी गतिविधियों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।जीवन में हर प्रकार का अनुभव होना चाहिए। इस अवसर्व पर ओमप्रकाश ने भी स्काऊट्स व गाइड्स को संबोधित किया। राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने रैली की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से स्काऊट्स एवं गाइड्स को जीवन उपयोगी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इस रैली में पूरे हरियाणा से आये बच्चों को एक दूसरे की संस्कृति से अवगत होने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी रखी गई। सोमवार को इस रैली का समापन सत्र होगा और विजेता ज़िलों को ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश कुमार, टीनू फ़ौगाट, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र ब्रह्म सिहाग, कब मास्टर सुरेंद्र, गोपी राम, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व