CharkhriDadri News :प्रशांत डांडमा ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जीता ब्रांज मेडल

0
96
Prashant Dandma won bronze medal in international competition
संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबू धाबी में एसबीसी एशियन जूनियर संयुक्त बाक्सिंग चैंपियनशीप में भागीदारी करते मुक्केबाज प्रशांत डांडमा।

(CharkhriDadri News ) बाढड़ा। गांव डांडमा निवासी प्रशांत श्योराण ने संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबू धाबी में एसबीसी एशियन जूनियर संयुक्त बाक्सिंग चैंपियनशीप में ब्रांज मेडल जीतकर नया इतिहास रचा है। खिलाड़ी का 22 सितंबर को गांव के भव्य चौक में भव्य अभिनंदन किया जाएगा।

संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबू धाबी में 27अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक एसबीसी एशियन जूनियर संयुक्त बाक्सिंग चैंपियनशीप 2024 का आयोजन किया गया जिसमें बीस देशों के खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। स्पर्धा में भागीदारी करते हुए गांव डांडमा निवासी स्व. श्रीचंद श्योराण के सुपौत्र, मास्टर  वेद प्रकाश के पुत्र बॉक्सर प्रशांत ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तरफ से खेलते हुए युक्रेन व ताजीकस्तान के मुक्केबाज को हराते हुए ब्रांज मैडल हासिल करके गांव व क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

8 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक नेको रोहतक के मैदान में बॉक्सर प्रशांत का भारतीय जूनियर टीम में हुई ट्रायल में खरा उतरने पर चयन में हुआ और गोल्ड मैडल जीतकर हुआ था जो कि इससे पहले वर्ष 2022 में भी बॉक्सर प्रशांत नेशनल चैंपियन रहा था तथा 2023 में अर्मेनिया में हुई जूनियर वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है। खाप नेता एडवोकेट रतनसिंह डांडमा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रशांत का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें :  Charkhri Dadri News : भाजपा प्रत्याशी किसान आंदोलन में बोले गए शब्दों का जनता को दे हिसाब