Charkhri Dadri News :भारतीय जवानों के लिए रक्तदान जैसा पुण्य कार्य देशभक्ति का परिचायक

0
197
For Indian soldiers, a virtuous act like blood donation is a sign of patriotism
कारगिल विजय दिवस की स्मृति में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता तथा श्वििर में आए लोगों को संबोधित करते जिला प्रमुख मनदीप डालावास।

(Charkhri Dadri News) बाढड़ा। श्रीराम पब्लिक स्कूल कांहड़ा में कारगिल विजय दिवस की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय सेना की टीम द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम कमिश्नर राम चंद्र बिधान उपस्थित रहे। शिविर में जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास, सोमबीर घसोला, उम्मेद पातुवास, महादेव बलाली, बलराज फौगाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने की। सर्वप्रथम कारगिल शहीदों को नमन करके शिविर का शुभारंभ किया गया।

जेसीओ सुधांसु कुमार के नेतृत्व सेना की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित शिविर में 350 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया जिनमे से 219 रक्तदाताओं से यूनिट एकत्रित की गयी। मुख्य अतिथि आरसी बिधान ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारतीय जवानों के लिए रक्तदान जैसा पुण्य कार्य देशभक्ति का परिचायक है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो बिना किसी भेदभाव के किया जाता है। यह मानवता को जोडऩे के साथ साथ जवानों के प्राक्रम और शौर्य को नमन करने वाला कार्य है। विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर रक्तदाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और उनकी हौशला अफजाई की।

स्काऊट्स राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने कहा कि हिंदुस्तान स्काऊट्स रक्तदान के क्षेत्र में निरन्तर कार्यरत है। श्रीराम पब्लिक स्कूल द्वारा सैनिक रक्तदान शिविर का आयोजन करके बाढड़ा क्षेत्र में रक्तदान के नये आयाम स्थापित किए हैं। कार्यक्रम के संयोजक अमित जाखड़ ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और समाजसेवी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से चरखी दादरी ज़िले का सेना का पहला रक्तदान शिविर सफल हो पाया है। उन्होंने महिला रक्तदाओं का धन्यवाद करते हुए बताया कि शिविर में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भी रक्तदान किया है। सभी रक्तदाताओं को टीशर्ट और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में मुख्य रूप  से हरियाणा माइनिंग क्रेसर संगठन, जनमानस सहायता फाउंडेशन, हिंदुस्तान स्काऊट्स, माँ भारती रक्तवाहिनी संस्था सोनीपत, रक्तवीर परिवार दादरी, ब्रह्म कुमारी संस्थान, वंचित जनजागृति मंच, सरला की पाठशाला, ग्रामीण लाइब्रेरी बिलावल, युवा जनहित ट्रस्ट बाढड़ा आदि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा।सेना की टीम में जगताप, नायक मुनिया, अंसारी, मनोज कुमार, ओमदीप, कुशवाह प्रमोद, सिपाही रवि, कृष्णन उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व