Charkhri Dadri News : कारी धारणी कृषि भूमि में जलभराव से किसानों की कपास की फसल बर्बाद

0
134
Farmers' cotton crop was destroyed due to waterlogging in Kari Dharani agricultural land
गांव कारी धारणी के खेतों में खड़ी फसलों में वर्षा का जलभराव।

(Charkhri Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में लगातार दो दिन से चल रही वर्षा से गांव कारी धारणी सहित आधा दर्जन गांवों की कृषि भूमि में जलभराव हो गया है। इससे किसानों की कपास, बाजरा व ग्वार की फसलें खराबे की भेंट चढने की संभावना से किसानों के होश फाख्ता हो गए हैं तथा उन्होंने जिला प्रशासन से इसका मौका मुआयना कर नुकसान की क्षतिपूर्ति करने की मांग की है।

बाढड़ा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से जगह जगह पानी खड़ा हो गया है। कस्बे के जेवली व जुई रोड़ पर से तो पैदल या दो पहिया तो दूर चार पहिया वाहन का गुजरना भी मुश्किल हो गया है वहीं बेरला, कादमा, जेवली, इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों व गांवों की गलियों में जगह जगह पानी भर गया है। कई गांवों में तो वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया है जो कपास की फसलों के लिए घातक साबित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। गांव कारी धारणी निवासी किसान रमेश कुमार, संदीप सांगवान, विजय कुमार, मंदीप, अंकित कुमार इत्यादि ने बताया कि उनके गांवों में  जगह जगह खेतों में पानी भरा हुआ जो कम से कम दो सप्ताह में ही सुख पाएगा और इससे यहां पर यौवन पर खड़ी कपास, ग्वार की फसलें खराब हो जाऐंगी। उन्होंने जिला प्रशासन से इन खेतों में खड़ी फसलों के पानी को निकालकर नुकसान की क्षतिपूर्ति करने की मांग की है।

 

 

यह भी पढ़ें: Hisar News : नारनौंद कांग्रेस सन्देश यात्रा में उमड़ी जन सैलाव में पुरुष व महिलाए भी पहुंची