(Charkhri Dadri News ) चरखी दादरी। कांग्रेस नेता एवं पूर्व फोगाट खाप प्रधान बलवंत फोगाट नंबरदार ने गांव रानीला,उन, बिगोवा कन्हेटी समसपुर इमलोटा में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और और पिछले भूपेंद्र सिंह हूडा के राज के दौरान किसान मजदूर गांव के विकास पंचायत के मान सम्मान के बारे में बताया और मौजूदा भाजपा सरकार ने जो हर वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया है उसका बदला लेने का समय अब आने वाले विधानसभा चुनाव में है और हरियाणा का हर वासी बीजेपी सरकार से हिसाब मांग रहा है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में फिर से अनेक विकास के कार्य करवाए जाएंगे किसान जवान खिलाड़ी मजदूर सरपंच कर्मचारी व्यापारी बुजुर्गों का मान सम्मान किया जाएगा और हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा इस दौरान इस मौके पर उनके साथ मास्टर महावीर रानीला दयानंद प्रधान राम अवतार जीत भगत रविंदर आनंद प्रकाश द्ग& सरपंच ठ्ठठ्ठ राकेश सोमवीर सूबेदार मेहर सिंह कश्मीर सिंह जाखड़ कृष्ण सरपंच, जितेंद्र जिले सिंह राज सिंह सोनू सरपंच कन्हेटी एक्स सरपंच नरेश स्वामी अजय सरपंच कन्हेटी सुरेश सचिन सनी डॉक्टर चंदन सिंह भूपेंद्र समसपुर सोमवीर नंबरदार अजय आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व