Charkhri Dadri News : भाजपा प्रत्याशी किसान आंदोलन में बोले गए शब्दों का जनता को दे हिसाब

0
116
BJP candidate should give account to the public for the words spoken during the farmers' movement
बाढड़ा में आयोजित नारी शक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला।
  • जो प्रत्याशी हलके के गांवों के नाम तक नहीं जानता वो हलके विकास क्या कराएंगे: सोमवीर घसौला

(Charkhri Dadri News ) बाढड़ा। किसी भी क्षेत्र से अगर कोई अपनी विधानसभा के लिए उम्मीद्वारी पेश करता है तो इतना तो उससे उम्मीद की ही जा सकती है कि वो अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव के नाम व मौजिज व्यक्तियों से अच्छी जान पहचान रखता हो लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस में कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते ऐसे डमी को मैदान में उतरवा दिया है जो कि पूरी तरह से बाहरी है और यहां के गांवो तक केनाम तक नहीं मालूम। ऐसी बाहरी व्यक्ति की अगर सोच है कि वो बाढडा से जीत हासिल करेगा तो यह उसके लिए दिन में सपना देखने जैसी बात है जो कि कभी सच नहीं होने वाली।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सम्मानित कर उनसे अपने पक्ष में वोट कर जीत का आशिर्वाद मांगा

बाढडा के प्रत्येक क्षेत्र की जनता जागरूकत है और बाहरी को कभी वोट नहीं देगी। उन्र्होने उनके पक्ष में वोट डालकर दोनों पार्टी प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करें। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सम्मानित कर उनसे अपने पक्ष में वोट कर जीत का आशिर्वाद मांगा। यह बात कस्बा बाढडा में आयोजित नारी शक्ति कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कही। आयोजन के दौरान बाढडा व आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में उमडी नारी व मातृ शक्ति द्वारा उन्हें बडी जीत का आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला ने खुद कांग्रेस का असली उम्मीदवार बताया।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा मेरे आदर्श नेता है उनके द्वारा पूरे हरियाणा के आम वर्गों के लिए किया जाने वाले कार्य व संघर्ष प्रेरणा स्त्रोत रहे है। आयोजन के दौरान बाढड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला ने भाजपा में जाने की चर्चाओं पर भी पूर्ण विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वो आरंभ से ही कांग्रेस की जनहित नीतियों के मुरीद रहे है और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सपष्ट करना चाहुूंगा कि वे मरते दम तक भी भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता, ऐसी जनविरोधी पार्टी का साथ देना तो दूर की बात वो सपने में भी उनके साथ जाने की सेाच भी नहीं सकते।

आज के आयोजन के दौरान सोमवीर घसौला की सोच व उनकी मुहिम को से प्रभावित होकर जजपा के कई पदाधिकारियों ने अपनी पार्टी को अलविदा कहते हुए़ निर्दलीय को दिया पूरा समर्थन दिया व भरोसा दिलाया कि वो उनके संघर्ष में साथ खडे है बाढडा से उन्हें विजेता बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। इसके साथ ही सोमवीर घसौला ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस दल के प्रत्याशी का भी बाढडा की जनता से कोई लेना देना नहीं है बल्कि अपने राजनैतिक अवसरों को साधने के लिए जिस प्रकार भाजपा ने कुछ माह पहले ही शामिल हुए उम्मीद्वार को टिकट दिया है इसका सबक भी जनता उन्हें चुनाव वाले दिन बहुत अच्छे से सिखा देगी।

अपने आप को जन सेवा में समर्पित कर उनकी आवाज को उंचे स्तर पर उठाने के लिए लडाई लडने का फैसला किया

सोमवीर घसौला ने कहा कि पिछले लंबे समय से सामाजिक मुहिमों के तहत जो प्रेम व जन समर्थन मिला था, उसके चलते उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने का हौंसला सभी केे आशीर्वाद उनके अंदर आया है। यह जनता की भावना ही है जिसके चलते उन्होंने अपने आप को जन सेवा में समर्पित कर उनकी आवाज को उंचे स्तर पर उठाने के लिए लडाई लडने का फैसला किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही की भांति उन्होंने अपने हर एक मंच से आम जन की आवाज को खुलकर रखा व जनता की समस्याओं को उठाया लेकिन यह राजनीति के अवसर अनुसार जिस तरह से डमी उम्मीद्वार को आपके बीच भेज दिया।

सोमवीर घसोला ने मातृ शक्ति, बुजुर्गो व नौजवान साथियों से आहवान किया कि 5 अक्टूबर को हम सभी को मिलकर ऐसे झूठे लोगों को मुंह तोड जवाब देना है जो कि बाढडा की जनता को बहका कर कुर्सी हासिल करने का ख्वाब देख रहें है। उनके कारण आज क्षेत्र में समस्याओ का अंबार लग गया है उनका यह वायदा है कि विधायक बनने के बाद चौबीसों घंटे जन सेवा में तत्पर रहते हुए विकास के मामले में बाढडा की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन