Charkhri Dadri : मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन का जिला सम्मेलन हुआ संपन्न

0
206
District conference of Mid Day Meal Workers Union concluded
सम्मेलन संबोधित करते एआईयूटीयूसी के राज्य कमेटी सदस्य छाजूराम रावत।

(Charkhri Dadri ) चरखी दादरी। भिवानी के दिनोद गेट स्थित चेतराम प्रजापति धर्मशाला में शनिवार को एआईयूटीयूसी से संबंधित मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा का भिवानी व दादरी का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता राजाबाल ने की। इस दौरान भिवानी व चरखी दादरी जिला की नई जिला कमेटी भी चुनी गई। जिसमें मीरा को भिवानी जिला प्रधान व राजबाला को सचिव तथा कमलेश को दादरी जिला प्रधान व बिमला को सचिव सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। सम्मेलन के दौरान भिवानी व दादरी की 21-21 सदसीय कमेटी का गठन किया गया। सम्मेलन के दौरान एआईयूटीयूसी के जिला सचिव राजकुमार बासिया ने सांगठनिक रिपोर्ट रखीं।
जिला सचिव राजकुमार बासिया कि मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन ने अपने संघर्ष के बलबूते मानदेय बढ़ोतरी सहित मांगों को मनवाने में सफलता हासिल की है।

लेकिन सरकार मिड डे मील कर्मियों को अभी तक अपना सरकारी कर्मचारी भी नहीं मान रही। उन्होंने कहा कि सरकार मिड डे मील कर्मियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दें तथा तब तक श्रमिक का दर्जा दिया जाए। न्यूनतम वेतन लागू करें। रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करे। रिटायरमेंट पर एकमुश्त 5 लाख रुपए दे। पूरे साल का मानदेय भुगतान करे। 15 बच्चों पर एक मिड डे मील कार्यकर्ता कुक कम हेल्पर्स लगाने। प्राथमिक पाठशालाओं को बंद करने पर रोक लगाए। स्कूल बंद होने की स्थिति में मिड डे मील कर्मियों को समायोजन करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता एआईयूटीयूसी के राज्य कमेटी सदस्य छाजूराम रावत ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है, जब मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है, तथा महिलाओं पर अपराध बढ़े है। सरकार मजदूरों के खून पसीने से अर्जित श्रम हितैषी कानूनों को 4 लेबर कोड के माध्यम से खत्म कर रही है तथा सार्वजनिक उपक्रमों को कोडिय़ों के दाम बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार की श्रमिक-कर्मचारी विरोधी नीतियों को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित मिड डे मील कर्मियों से आह्वान किया कि जन आंदोलनों को ओर तेज करते हुए ऐसी अचूक क्रांतिकारी संगठन शक्ति पैदा करनी है, जिससे एक दिन शोषण पर टिकी इस पूंजीवादी व्यवस्था को उखाडकऱ मजदूर वर्ग का शोषणविहीन समतामूलक सुखी समाज की स्थापना हो सकें।

रावत ने कहा कि मिड-डे मील कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकार की पौषाहार नीति को लागू कर नौनिहालों को कुपोषण से बचाने का सराहनीय कार्य कर रही है। मिड-डे मील कर्मियों की ममतामई भावना का सच्चा सम्मान यही होगा कि सरकार मिड डे मील कर्मियों को अपना कर्मचारी माने और न्यूनतम वेतन सहित सामाजिक सुरक्षा की बेहद वाजिब मांगों को स्वीकार करें। सम्मेलन को एआईकेकेएमएस के जिला प्रधान रोहतास सैनी व भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान धर्मबीर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भिवानी व दादरी जिला से सैंकड़ों मिड डे मील कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया। भिवानी व दादरी की नई जिला कमेटी के अभिवादन के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा