(Charkhi Dadri) बाढड़ा। कस्बे की अनुसूचित वर्ग जाति की चौपाल को बिना ग्रामीणों की सहमति के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा विशेष प्रस्ताव तैयार कर पिछड़ा वर्ग के लिए भवन घोषित करने पर अनुसूचित वर्ग के लोगों ने रोष जताया।
कस्बे के उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचे बाढड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व पंच धर्मपाल सिंह, पंच मांगेराम, जगदीश, भीमसिंह, कर्मबीर सिंह, राजकुमार, विनोद, सुरेश कुमार, सुमित कुमार, सोमबीर सिंह इत्यादि ने बताया कि ग्राम पंचायत ने उनके अनुसूचित वर्ग समाज के मांगपत्र पर अनुसूचित जाति की चौपाल के लिए भूमि अलाट कर भवन निर्माण भी करवाया लेकिन ग्राम पंचायत न होने पर प्रशासक का काम संभाल रहे बीडीपीओ मनोज कुमार ने उस भवन व भूमि को पिछड़ा वर्ग चौपाल की मल्कियत घोषित कर दी है जो न्यायसंगत नहीं है।
इससे ग्रामीणों रोष बना हुआ है। इस भवन व भूमि को बिना ग्रामीणों की सहमति के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा विशेष प्रस्ताव तैयार कर पिछड़ा वर्ग के लिए भवन घोषित करने पर अनुसूचित वर्ग के लोगों ने रोष जताया। तहसीलदार बाढड़ा ममता ने ग्रामीणों को शंाति बरतने की अपील करते हुए बीडीपीओ से संवाद कर उनके मामले के समाधान करने का भरोसा दिया।