(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया बुधवार को शहर के जनता कालेज में विद्यार्थियों से रूबरू हुई। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को मोबाइल और क्षणिक संबंधों से दूरी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण अपने लक्ष्यों से भटक रही है जिससे उनके जीवन और करिअर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। रेणु भाटिया ने कहा कि युवा अपने उद्देश्य और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें, बजाय इसके कि वे मोबाइल और अस्थाई प्रेम संबंधों में उलझें।

रेणु भाटिया ने कार्यक्रम के दौरान जींद एसपी के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में महिलाओं के साथ होने वाले दुव्र्यवहार के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो। रेणु भाटिया ने कहा कि जींद एसपी सुमित कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर उनका तबादला अंबाला करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी और शिकायत झूठी साबित होने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

महिलाएं अपने साथ होने वाले अपराध के खिलाफ साहस दिखाएंगी, तो किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा

रेणु भाटिया ने युवतियों को सचेत रहने और किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार होने पर बिना डर के शिकायत दर्ज कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपने साथ होने वाले अपराध के खिलाफ साहस दिखाएंगी, तो किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई वरिष्ठ अधिकारी ही क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होगी।

कार्यक्रम में रेणु भाटिया ने युवाओं को अपने करिअर और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोबाइल का दुरूपयोग और अस्थाई संबंधों में उलझना आज के युवाओं के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने छात्राओं को प्रेम संबंधों में पडऩे के बजाय अपने लक्ष्य की ओर बढऩे की सलाह दी। साथ ही उन्होंने युवकों को भी जिम्मेदार बनने और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का आग्रह किया।

महिला आयोग के तत्वावधान में कानूनी एवं साइबर क्राइम जागरूकता शिविर आयोजित

बुधवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा कानूनी एवं साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जनता कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा विदाउट एनी कॉस्ट लॉयर हायर कर सकते हो। अगर आपके पास किसी भी प्रकार से आर्थिक समस्या है तो आप इस अथॉरिटी से लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला आयोग आपके लिए हर समय उपलब्ध है और 24 घंटे में कभी भी आप अपनी किसी भी समस्या को उनके समक्ष दर्ज करा सकते हैं।

साथ ही आप 1091 पर कॉल करके तुरंत 5 से 7 मिनट के अंदर महिला पुलिस सेवा का भी लाभ ले सकते हैं। उन्होंने मौके पर ही दुर्गा शक्ति हेल्प लाइन पर फोन किया और दिखाया कि किस प्रकार महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ ही समय में सहायता मिलती है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में बढ़ते साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को ध्यान में रखते हुए ऐसे मामलों की तत्काल सूचना देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क सकते हैं और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। सभी साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी गीता सहारण, डीएसपी सुभाष चंद्र और कालेज प्राचार्य डा. यशवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : आईएएस मुनीश शर्मा ने संभाला चरखी दादरी के उपायुक्त का पदभार