CharkhiDadri News : मतदान  हम सभी का संवैधानिक अधिकार : विकास राणा

0
153
Voting is a constitutional right of all of us: Vikas Rana
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते पतंजलि योग समिति सदस्य।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पतंजलि योग समिति द्वारा इन दिनों मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सो मे पहुंच कर सभी को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत आज नगर के आर्य समाज मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर देवदत आर्य ने की। उनकी अगुवाई में उपस्थित सभी ने अधिक से अधिक मतदान का संकल्प धारण किया।

आयोजन के दौरान जागरूकता अभियान के तहत सभी को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहे भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी विकास राणा व अन्य सहयेागियों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आर्य समाज द्वारा अभी तक समाज में अपने कार्यो के जरिए उल्लेखनीय योगदान दिया जाता रहा है उससे हम सभी को विश्वास है कि मतदान के इस पुनित मुहिम में भी सभी ज्यादा से ज्यादा अपनी आहुति अर्पित करेंगे।

इसके साथ ही अन्यों को भी जागरूक करेंगे कि आगामी 5 अक्टुबर को सभी मिलकर सबसे पहले मतदान करने का काम करें। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मतदान अत्यंत ही आवश्यक है इससे कोई भी छूटना नहीं चाहिए यही हम सभी का प्रयास होना चाहिए। इस दौरान भारत स्वाभिमान न्यास तहसील प्रभारी दिनेश शास्त्री, सुकर्म पाल, सावित्री, अनिता, मंजू, वेदकौर, आचार्य नितिन आदि थे।

 

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : संपर्क फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह का किया आयोजन