- पहले से खोदे गए जोहड़ों में पानी पहुंचाने की मांग
- गांव मांढी केहर में जोहड़ खुदाई पर ग्रामीणों, भू जल विभाग में ठनी
(CharkhiDadri News) बाढड़ा। गांव माण्ढी केहर में शामलाती भूमि पर भू जल विभाग द्वारा जोहड़ खुदाई करने पर विभाग और ग्राम पंचायत में ठन गई है तथा गांव के मौजिज ग्रामीणों ने बिना जरुरत और बिना प्रस्ताव जोहुड़ खुदाई करने पर रोष ्रपकट किया है तथा विभाग द्वारा पहले से खोदे गए दोनों जोहड़ों में पानी भरने की मांग की है।
गांव मांढी केहर के सरपंच अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव के मौजिज ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें भ्रष्टाचार को बढावा देते हुए शामलाती भूमि का दुरुपयोग करने व ग्राम पंचायत व विधायक के आदेश के बावजूद खुदाई करने का आरोप लगाया।
सरपंच अशोक कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि भू जल विभाग द्वारा बिना प्रस्ताव के ही जबरन गांव की मेघनी जोहडी में जोहड़ खोदने का कार्य किया जा रहा है जिसकी कोई आवश्यकता नही है क्योंकि पहले से गांव में दो जोहड़ खुदे हुए है उनमें ही पानी नहीं पहुंच रहा है। पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था हेतु गांव के पास जमीन में जोहड की मांग की गई थी परन्तु विभाग भ्रष्टाचार को अपनाते हुए आपसी मिलीभगत करके दूसरी जोहडी में आनन फानन में जोहड खुदाई की जा रही है जिसमें सभी नियमों को ताक पर रखा जा रहा।
इस पर कमेटी बनाकर पूर्व सरपंच आनन्द सिंह के नेतृत्व में मेघानी जोहडी में जाकर अवैध रूप से चल रही मशीन को रुकवाया गया और कहा कि गांव में आकर कनिष्ट अभियंता सभी ग्रामीणों को जोहड़ खुदाई से संबधित सारी जानकारी नहीं देगा तथा बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव शामलाती भूमि के दुरुपयोग बात करेगा तो ग्रामीण किसी सूरत में खुदाई कार्य नहीं होने देंगे। सरपंच अशोक कुमार और राजेन्द्र साहब ने बताया कि इस समस्या के बारे विधायक उमेद पातुवास को भी अवगत करवाया गया था जिस पर विधायक ने ग्रामीणों की बात स्वीकार करते हुए जेई को फोन करके कार्य को बंद करने के लिए बोल दिया था इसके बावजूद भी विभाग अपने लाभानुसार जबरन जोड खोदने पर उतारू है जिसको ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे।
सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि इस बाबत थाना प्रभारी बाढडा को भी सारी स्थिति से अवगत करवा दिया है व अवैध रूप से पेड़ो की हो रही कटाई की भी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दे दी गई है। सरपंच अशोक कुमार व ग्रामीणों का कहना है कि वो किसी भी सूरत में जोहड खुदाई ने होने देंगे और अगर फिर भी विभाग मनमानी पर उतारू रहा तो ग्रामीण पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह, आनन्द सिंह, सुंदर, टिल्लू भागडी, अनिल कुमार, सुखेन्द्र डांगी, राजकुमार, नरेश, विजय सिंह, जसबीर, भीम सिंह, अंकित, सूमेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे। इस बारे में भूजल विभाग के कनिष्ट अभियंता से योजना की जानकारी के बारे में संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया