CharkhiDadri News : जिलाध्यक्ष नरेश पूनिया की अगुवाई में प्रदेश स्तरीय कमेटी ने सीएम नायब सिंह सैनी को निमंत्रण पत्र सौंपा

0
101
Under the leadership of District President Naresh Poonia, the state level committee handed over the invitation letter to CM Nayab Singh Saini
सीएम नायब सिंह सैनी को निमंत्रण पत्र देते अखिल भारतीय पूनिया खाप पदाधिकारी।
  • पूनिया खाप महासम्मेलन के लिए सीएम को न्यौता दिया

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। अखिल भारतीय पूनिया खाप के 15 नवंबर को हिसार के खरक पूनिया में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर भागीदारी के लिए पूनिया खाप ने सीएम नायब सिंह सैनी को आमंत्रित किया है। अखिल भारतीय पूनिया खाप प्रदेशाध्यक्ष शसमशेर सिंह नंबरदार लाडवा व भिवानी, दादरी जिलाध्यक्ष नरेश पूनिया की अगुवाई में प्रदेश के पूनिया खाप पदाधिकारियों ने चंडीगढ स्थित सीएम आवास संत कबीर कुटीर पहुंच कर सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की तथा उनको समाज द्वारा संचालित सामाजिक कुरीतियों को दूर करने व पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में करवाए गए कामकाज से अवगत करवाया।

सभी पदाधिकारियों ने 15 नवंबर को हिसार के खरक पूनिया में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन व पूनिया भवन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर भागीदारी के लिए सीएम नायब सिंह सैनी को निमंत्रण पत्र भी दिया जिस पर उन्होंने कार्यक्रम में शरीक होने का भरोसा दिया।

भाजपा संगठन मंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने सभी खाप पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूनिया खाप का ऐतिहासिक गौरवशाली इतिहास रहा है और मौजूदा चुनाव में छतीस बिरादरी ने भाजपा को मत रुपी आशीर्वाद देकर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर इतिहास रचा है। उनके साथ भाजपा संगठन मंत्री सुरेन्द्र पूनिया, जिलाध्यक्ष दिलदार सिंह हिसार, राममेहर जिलाध्यक्ष रोहतक, चंद्र नंबरदार उपाध्यक्ष भिवानी, मा. हरेन्द्र पेंतावास इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा पंचकूला से टीमें पहुंची जिले में, उत्पादन पर होगी रिपोर्ट तैयार