(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पेड़,पौधे प्रकृति मानव जीवन की अनमोल धरोहर हैं तथा इनके बिना प्राणी मात्र का जीवन संभव नहीं है। प्रकृति का संरक्षण हम सब का प्रथम दायित्व है। पौधों का रोपण कर देना ही काफी नहीं, बल्कि इनकी लगातार देखरेख संवर्धन किया जाना भी जरूरी है। यह जानकारी नगर के कनीना मार्ग पर गांव मकड़ानी स्थित नवयुग स्कूल परिसर में बाल दिवस से एक दिन पहले कक्षा नौंवी तथा दसवीं के बच्चों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए व पर्यावरण के महत्व को समझते हुए स्कूल निदेशक अजय जाखड ने विद्यार्थियों को दी।
कल्चरल हेड सरिता फोगाट की देखरेख में दोनों कक्षाओं बच्चों साहिल चिडिय़ा, साहिल मकडानी, हिमांशु गोठड़ा, कोमल मीनू मकडानी, कशिश मोडी ,कोमल शर्मा मोडी, खुशी मकडानी, हर्ष फौगाट मकडानी, अर्जुन मकडानी, माही मौडी आदि ने स्कूल प्रांगण में एक-एक पौधे को गोद लेकर उसका संरक्षण करने का बीड़ा उठाया।
स्कूल निदेशक अजय जाखड ने कहा कि लगातार बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण को हो रही भारी क्षति आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या हैं, लगातार हो रहे औद्योगिक विकास के परिणाम स्वरूप पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अत्यंत अनिवार्य है कि वनों एवं जंगलों की सुरक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण तथा उनकी सतत सुरक्षा के प्रबंध किये जाने की दिशा में ईमानदारी के साथ कार्य किए जाए। प्राणी मात्र का जीवन पेड़-पौधे पर निर्भर है, वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, उनका संरक्षण, संवर्धन एवं अधिक से अधिक पौधों का रोपण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
घटते वनों व पेड पौधों के कारण लगातार मौसम का सामान्य चक्र बिगड रहा है जिसका खामियाजा न सिर्फ इंसान बल्कि इस धरती पर रहने वाला प्रत्येक जीव जंतु भुगत रहा है। इस दौरान अमित वत्स महेंद्र फोगाट विवेक फोगाट एकता श्योराण, प्रीति फौगाट प्रियंका फोगट व प्रियंका संतोषपुर आशा प्रजापत सहित स्कूल से सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : पुलिस ने 31 ग्राम चिट्टा(हिरोईन) के साथ युवक को किया गिरफ्तार
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…