CharkhiDadri News : पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ होगा जल्द बड़ा आंदोलन: योगबीर सांगवान

0
178
There will soon be a big movement against illegal mining in the mountains: Yogbir Sangwan
अवैध खनन से पहाड़ा में चिट्टी समान दिखाई देते लगे वाहन।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। संबंधित विभाग, प्रशासन व सरकार की अनदेखी के चलते मानकावास, रामलवास व इसके आसपास रहने वाले ग्रामीणों की जिंदगी बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रही है। हालात ये है कि अवैध रूप से की जाने वाले पहाडों की खुदाई के चलते यहा किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। खनन माफियाओं ने जल स्तर को बिगाड कर रख दिया है भूमिगत पानी जहरीला हो रहा है। अगर ये ही हालात रहे व ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जल्द ही आम जन को साथ लेकर बडा आंदोलन किया जाएगा।

यह जानकारी प्रेस को जारी बयान में अखंड भारत विकास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष योगबीर सांगवान ने सांझा की।
उन्होंने बताया कि गांव मानकावास तथ रामलवास के पहाड़ में अवैध खनन पिछले कई सालों से धल्लडे से हो रहा है। यही नहीं यहा आसपास के हज़ारों पेड़ों को गलत तरीकों से काटा जा चुका है। इसकी शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह बहाने बाजी की जा रही है।

योगबीर सांगवान ने बताया कि उक्त विषय के संबंध में शिकायत को अधिकारियों तथा कार्यालय को देते हुए बताया गया था कि रामलवास और मानकावास क्षेत्र की की माइनिंग में जमीन से काफी नीचे तक खुदाई की गई है। इसके अलावा माइनिंग में ब्लास्ट और खुदाई के चलते भूमिगत जलस्तर भी खराब हुआ है। क्षेत्र में ओवरलोडिंग को लेकर भी प्रशासन सख्त है. आए दिन ऐसे वाहनों के चालान भी किये जा रहे हैं. लेकिन बडी ठोस कार्यवाही उच्च स्तर पर जब तक नहीं होगी तब तक बात नही बनेगी।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन डीसी मनदीप कौर अगुवाई में बनी टास्क फ़ोर्स ने धरातल पर निरीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भेजी थी परन्तु वह भी ठंडे बस्ते मे है। सरकार की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नही हुई तो एक बडा आन्दोलन होगा।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : मंदौला स्कूल में विद्यार्थियों को बताई गई पौष्टिक आहार की उपयोगिता