(CharkhiDadri News) बाढड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ने कहा कि बाढड़ा की जनता का जिस तरह से मुझ पर विश्वास और भरोसा जता रही है असल में वही मेरी ताकत है जिसके बलबूते पर वे बड़े मार्जन से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि बाढड़ा की जनता मेरे चुनाव को अपना चुनाव समझकर खुद चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता से वायदा करता हूं कि आपके हितों के लिए आपके बीच रहकर अंतिम सांस तक संघर्ष व अपकी सेवा करुंगा।

उन्होंने कहा कि वे विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र की जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट लाकर जनता को शिक्षा,चिकित्सा, सडक़ बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करूंगा। अपने मतदाता के आशीर्वाद से उनको हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने निर्दलीय प्रत्याशी सेमवीर घसौला का फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

भाजपा के प्रत्याशी का बाढडा की जनता से कोई लेना देना नहीं

सोमवीर घसौला ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दलों ने जनभावना के विपरीत प्रत्याशी बनाए हैं भाजपा के प्रत्याशी का बाढडा की जनता से कोई लेना देना नहीं है बल्कि अपने राजनैतिक अवसरों को साधने के लिए जिस प्रकार भाजपा ने कुछ माह पहले ही शामिल हुए उम्मीद्वार को टिकट दिया है तो दूसरे दल ने अपना प्रत्याशी बाहर से लाकर बाढड़ा की जनता को थोप दिया है इसका सबक भी जनता उन्हें चुनाव वाले दिन बहुत अच्छे से सिखा देगी। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच आज से नहीं सालों से रहकर जनसेवा में जुटे हुए हैं उसके चलते उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने का हौंसला सभी केे आशीर्वाद उनके अंदर आया है।

जनता बिजली पानी के लिए तरस रही है जो सरकार की अनुभवहीन कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है जिससे देश व प्रदेश में आज बढती महंगाई, बेरोजगारी ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। जनता बिजली पानी के लिए तरस रही है जो सरकार की अनुभवहीन कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के किसान की बार बार प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों का जानबूझकर मुआवजा राशि वितरण नहीं की जा रही है जो अन्नदाता के साथ अन्याय है। भाजपा जाति पाति को बढावा देकर आपसी भाईचारे व भारतीय संस्कृति को खराब करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता सरकार की नीतियों से पूरी तरह असंतुष्ट है और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। गरीब परिवार की ग्रहणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्षन देकर उनसे 12 सौ रुपये प्रति सिलेंडर वसूला गया वहीं देश की जनता को अब तक का सबसे अधिक पेट्रो का भाव देना पड़ रहा है। आज हरियाणा सरकार की युवा वर्ग विरोधी मानसिकता के चलते प्रदेश बेरोजगारी के पैमाने पर एक नंबर पर आ चुका है जिससे आज घर घर मे शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : उपायुक्त ने दृढ़ निश्चय से मेहनत करने के लिए छात्राओं में भरा जोश, स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित