- मंडी में 14 हजार क्विंटल की आवक, 7 हजार की खरीद
(CharkhiDadri News ) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में तीसरे दिन बाजरे की लगभग चौदह हजार क्विंटल पहुंची है जिस पर खरीद एजेंसियों ने 7 हजार की खरीद कर 1500 का उठान किया। खरीद अधिकारियों ने बाढड़ा मंडी में शाम तक 533 किसानों को गेटपास जारी करते हुए 14000 क्विंटल की आवक दर्ज की गई है। देर शाम तक सात हजार क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा झोझूकलां में 482 गेटपास जारी कर 12070 क्विंटल आवक होने की जानकारी मिली है। खरीद अधिकारियों ने सभी खरीद केन्द्रों में जल्द ही खरीद करवा कर जल्द ही उठान करवाने का दावा किया।
प्रदेश सरकार के खाद्धय एवं पूर्ति विभाग ने खरीफ सीजन की बाजरा फसल का खरीद का शेड्यूल एक अक्टूबर से शुरु करने का फैसला किया गया था लेकिन कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी पर पच्चास गांवों के किसानों की फसल खरीद का जिम्मा होने के कारण किसानों का धैर्य जवाब देने लगा तो उन्होंने मंडी परिसर में ही अनाज उतारना शुरु कर दिया। खरीद एजेंसी ने 7 अक्टूबर से खरीद आरंभ की तथा अब पिछले तीन दिन से लगातार 14 हजार से अधिक बाजरे की आवक के साथ ही आज बुधवार तक पच्चास फिसदी बाजरे की खरीद की गई है।
सुपरवाईजर जयप्रकाश ने बताया कि खरीद अधिकारियों ने तीसरे दिन बाजरे की लगभग चौदह हजार क्विंटल पहुंची है जिस पर खरीद एजेंसियों ने 7 हजार की खरीद कर 1500 का उठान किया। खरीद अधिकारियों ने बाढड़ा मंडी में शाम तक 533 किसानों को गेटपास जारी करते हुए 14000 क्विंटल की आवक दर्ज की गई है।
देर शाम तक सात हजार क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा झोझूकलां में 482 गेटपास जारी कर 12070 क्विंटल आवक होने की रिपोर्ट है। देर शाम तक तीन हजार क्विंटल की खरीद हुई है। मंडी आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने बताया कि मंडी में खरीद कार्य शुरु हो गया है लेकिन बारदाने की कमी के कारण आढतियों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : दादरी में 2000 से कम की 7वीं और बाढड़ा में 8 हजार से कम की 10वीं जीत