(CharkhiDadri News) बाढड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह ने कहा कि उनके ग्रामीण दौरों में मिल रहे अपार जनसमर्थन व जनता के आशीर्वाद से साफ संकेत है कि बाढड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस भारी मतों से विजयी होने जा रही है।  बाढड़ा विधानसभा की जनता मेरा परिवार है और इनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
यह बात उन्होंने बाढड़ा, कादमा, झोझूकलां पार्टी कार्यालय व पूर्व मंत्री अतरसिंह मांढी फार्महाऊस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

देश की जनता कांग्रेस के अच्छे शासन को याद कर रही

उन्होंने कहा कि भाजपा की मनमानी नीतियों से जनता तंग आ चुकी है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश का किसान, नौजवान, गृहणी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरी तरह तंग आ चुके हैं और फसलों का उचित भाव नहीं मिलने से किसानों पर कर्ज बढता जा रहा है।  उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के किसान की बार बार प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हुई फसलों का जानबूझकर मुआवजा राशि वितरण नहीं की जा रही है जो अन्नदाता के साथ अन्याय है। भाजपा जाति पाति को बढावा देकर आपसी भाईचारे व भारतीय संस्कृति को खराब करने का प्रयास कर रही है। देश की जनता कांग्रेस के अच्छे शासन को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेन्द्रसिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने सदैव आपके हितों के लिए संघर्षशील रही है और क्षेत्र के युवाओं, किसानों की बकाया मुआवजा राशि जारी करवाने समेत क्षेत्र के हर मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार को जगाने का काम किया है।

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में प्रतिवर्ष एक लाख नियमित रोजगार, किसानों की फसलों की सौ फिसदी खरीद सुनिश्चित करने, एलपीजी में सब्सिडी व महिलाओं को सम्मान राशी देने का ऐतिहासिक संकल्प लिया है जिससे जनता में नया उत्साह नजर आ रहा है। हमारा लक्ष्य जनता को उसका वाजिब हक दिलवाना है और इसके लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल कर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस को सत्ता में लाना है।

उन्होंने कहा कि वह तथा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनरात पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए गांव गांव जा रहे हैं जहां हर जनमानस से पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस के सभी सक्रिय कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मेरी अपील पहुंचा कर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए तैयार करंे।

 

 

ये भी पढ़ें : CharkhriDadri News : बलाली के गामीणों ने ठेकेदार पर अतिक्रमण करने का लगाया आरोप