(CharkhiDadri News) बाढड़ा। गांव मकड़ानी निवासी तन्नु ने फिलिपींस में आयोजित आईसीएफ वल्र्ड ड्रेगन बोट चेंपियनशीप अलग अलग स्पर्धाओं में चार मेडल जीतकर गांव लौटने पर भाजपा विधायक उमेद पातुवास समेत अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य का आशीर्वीद दिया।

ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां आज हर खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही

गांव मकड़ानी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तन्नु के वल्र्ड ड्रेगन बोट के खेलों में चार मेडल जीतने पर उनको सम्मानित करते हुए भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां आज हर खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। सरकार भी खेल की तरफ ध्यान दे रही है और समाज के लोगो को भी आगे आकर अच्छे खिलाड़ी की मदद करनी चाहिए। क्योंकि हमारे ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कई अच्छे खिलाड़ी बिना मार्ग दर्शक के आगे नहीं बढ़ पाते हैं। आज खेल में भी बहुत प्रतिस्पर्धा है।

इसलिए बिना सुविधा और अच्छे मार्गदर्शक के आगे बढऩा असंभव तो नही, परंतु मुश्किल है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है की उनके क्षेत्र ने गीता, बबीता जैसी महान अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों दी हैं। उनका प्रयास है कि सरकार हमारे क्षेत्र में एक अच्छी खेल यूनिवर्सिटी और अच्छे कोचों की व्यवस्था कर दे तो यहां से अनेक खिलाड़ी निकल कर देश का गौरव बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र ने बालीबाल, कुश्ती, कबड्डी, मुक्केबाजी में अनेक होनहार खिलाडिय़ों को दिया है। आज खेल की वजह से इस क्षेत्र के अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए, क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे खिलाड़ी को उसकी खेल में जरूरत के हिसाब से वो हर संभव मदद करते रहेंगे।

खिलाड़ी तन्नु के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि तन्नु ने 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक फिलिपींस में आयोजित आईसीएफ वल्र्ड ड्रेगन बोट चेंपियनशीप में अलग अलग स्पर्धाओं में चार मेडल जीतकर बहुत ही छोटी आयु में यह इतिहास रचा है। विधायक उमेद पातुवास के आशीर्वाद से युवा खिलाडिय़ों में हौंसला बढता है। कार्यक्रम में राममेहर, कृष्ण कुमार, राजीव सरपंच रामनगर, सोनू शर्मा, सरपंच सचिन कुमार, जगत सिंह, राहुल वर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : पीडि़तों एवं फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है पुलिस की डायल 112 सेवा