CharkhiDadri News : अपग्रेड करने के लिए छह माह पूर्व तोड़ी गई सडक़ पर रोड़े डालकर भुली कंपनी

0
89
The company forgot to put stones on the road which was broken six months ago for upgrading
नांधा से धनासरी सडक़ मार्ग पर रोड़े डालकर भुला प्रशासन।
  • कब बनेगा धनासरी नांधा अधर में लटका सडक़मार्ग, छह गांवों के ग्रामीणों मेंं रोष

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। नांधा से कादमा वाया धनासरी सडक़मार्ग को अपग्रेड के नाम पर सरकार व अनुबंधित कंपनी मात्र रोड़ा डालकर भुल गया है। इससे इस सडक़मार्ग का प्रयोग करने वाले आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और सरकार की लचर कार्यशैली से उनमें रोष बना हुआ है।
गांव नांधा से धनासरी सडक़ मार्ग लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में है जिससे पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद धर्मबीर सिंह के समक्ष मांग को उठाया तो उन्होंने लोकनिर्माण विभाग से मौजूदा जर्जर हालत को सुधार करने व अपग्रेड करने का आदेश दिया।

उसके बाद लोकनिर्माण विभाग ने इसके अपग्रेड का टेंडर जारी किया तो निजि कंपनी ने काम भी शुरु किया लेकिन रोड़े डालने के बाद अब इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। जिससे इसका निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मौजिज ग्रामीण इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों व विभाग को अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

ग्रामीण संदीप धनासरी, रमेश कुमार, आनंद, रमेश, हरस्वरुप धनासरी, भूपेन्द्र नांधा आदि ने बताया कि सडक का निर्माण नहीं होने व रोड़ डालने के बाद हुई वर्षा के कारण जगह जगह गडढे होने सेे वाहन चालकों व दोपहिया वाहन चालकों को इस रास्ते से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे आए दिन दोपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि जल्द ही सडक़ का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो।

ग्रामीणों ने बतायाकि गांव से बाढडा जाने के लिए यही रास्ता है जो पिछले काफी समय से पूरी तरह टूट चुका है इसके लिए कई बार विभाग व प्रशासन को अवगत करा चुके हे लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है जिससे गांव के लोगों में प्रशासन व विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ तो गांव के अंतिम छोर तक सुविधाएं देने का वायदा कर रही है लेकिन गांव धनासरी नांधा, कादमा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानियों का का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें : UtterPardesh News : शहरी क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रमों को सुदृढ़ व गुणवत्तापूर्ण बनाने पर मंथन