- कृषि विभाग के अर्थशास्त्री ने जिले में चल रहे फसल कटाई प्रयोगों का किया औचक निरीक्षण
(CharkhiDadri News) बाढड़ा। बाढड़ा उपमंडल सहित दादरी जिले में खरीफ 2024 में फसल कटाई प्रयोगों का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी संदर्भ में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा पंचकूला मुख्यालय से डॉक्टर देवेंद्र श्योराण, अर्थशास्त्री ने चरखी दादरी जिले में चल रहे फसल कटाई प्रयोगों का औचक निरीक्षण किया।
कृषि विभाग की टीम ने बाढड़ा के अलावा दादरी क्षेत्र के गांव लांबा, मालकोश, चिडिय़ा, अटेला आदि गावों में खेतों में मौके पर जाकर फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण किया और उसके बाद ही धान फसल की थ्रेशिंग करवा कर औसत पैदावार का आकलन किया । इस संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि इन्हीं आंकड़ों पर राज्य और देश का अनाज का आयात और निर्यात निर्भर करता है।
इसके अतिरिक्त यदि किसी रोग बीमारी, सूखे, पाले या फंगस आदि के कारण फसलों में नुकसान होता है तो फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर की गई औसत पैदावार के आधार पर संबंधित गांव के किसानों को बीमित फसलों का मुआवजा प्रदान किया जाता है अत: सभी फसल कटाई प्रयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा की गाइडलाइन अनुसार किए जाने अति आवश्यक हैं।
इसके अतिरिक्त डॉ देवेंद्र ने धान फसल के अवशेषों को ना जलाने बारे जरूरी दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए और किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा पराली को न जलाने बारे जागरूक किया जाए। इस मौके पर उनके साथ उपमंडल कृषि अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार, सांख्यिकी अधिकारी रत्न सिंह, सांख्यिकी सहायक सुशील शर्मा, विमला देवी, आनंद कुमार और बीमा कंपनी के भी जिला प्रतिनिधि भी मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : दो दिन के समाधान शिविर में मात्र दो फरियादी पहुंचे