CharkhiDadri News : शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है स्वीप टीम

0
108
Sweep team is making voters aware about 100% voting
मतदाताओं को जागरूक करती स्वीप टीम।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। बाढडा विधानसभा के विभिन्न इलाकों में पहुंच कर स्वीप द्वारा लगातार यही प्रयास किया जा रहा है कि सभी को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा सके। इसके लिए टीम सदस्य लगातार सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंच कर सभी को सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने का आहवान कर रहे है।

वोटिंग करना हमारा संवैधानिक अधिकार

इसी कडी में आज मास्टर सुंदरपाल फौगाट व हरपाल आर्य गांव बेरला के एम एस स्कूल में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में पहुंचे व सभी शिक्षको से आहवान किया कि वो भी अपने छात्रों व उनके अभिभावकों को बताए कि मतदान हम सभी के लिए कितना आवश्यक है, वोटिंग करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

इसके अलावा टीम सदस्य विभिन्न गांवों मांढी हरिया व मंदौली में भी पहुंचे। यहा सभी को जानकारी दी गई कि इन दिनों अतिरिक्त उपायुक्त व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार स्वीप टीम द्वारा लगातार मतदान को बढाने में सहयोग करने हेतु ाढडा विधानसभा में सभी जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप टीम सदस्य मास्टर सुंदरपाल फौगाट गांवों की चौपालों पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले अपने नजदीकि वोटिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट अपने मनपंसद उम्मीद्वार को बिना किसी लोभ, लालच व दबाव के डाल कर संविधान व लोकतंत्र को मजबूत बनाए।

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : डाक मत पत्र की सुविधा का लाभ उठाकर मतदान का फर्ज निभाएंकर्मचारी और अधिकारी: निर्वाचन अधिकारी