Faridabad News:विद्यार्थी आत्म मंथन करें, बदलते परिवेश के हिसाब से अपने हुनर को तराशें: सोमबीर

0
88
Students should introspect, hone their skills according to the changing environment:
बच्चों को पत्र देकर सम्मानित करते हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला।

(Charkhi Dadri) चरखी दादरी। विद्यार्थी आत्म मंथन करें, बदलते परिवेश के हिसाब से अपने हुनर को तराशें और आगे बढ़ें. साथ ही तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ रहा है, खुद को हर रोज अपडेट रखें. सिर्फ सपने न देखें कर्म के द्वारा उन्हें सच करने का प्रयास करें।
ये शब्द हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कही। वो आज नगर के धिकाडा रोड स्थित के एन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में जिला बाल कल्याण परिषद दादरी द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। उनका स्वागत नरेंद्र मालिक जिला बाल कल्याण अधिकारी ने किया। उन्होंने शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी कियास। इसके साथ ही समस्त नागरिकों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अगर किसी जरूरतमंद होनहार विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो उनसे निसंकोच मिल सकता है। उनका लक्ष्य ही दादरी जिले के प्रत्येक युवा को आगे बढाने में सहयोग करने का है।

13 जून से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में बच्चो ने अपनी प्रतिभा को निखारा

आयोजन में बच्चो ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक सामूहिक प्रस्तुतियां दी। 13 जून से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों, युवाओं ने पेंटिंग, मेहंदी , डांस क्लास में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा । इस दौरान अक्षमा शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, उदय कुमार, सूबे सिंह, संदीप, पूजा शर्मा, अजय कुमार भारत विकास परिषद दादरी से श्री विनोद जैन,नीतू जी, सीमा आर्य जी, मधु जी सावित्री, मिना, निर्मला, ममता, संदीप, ललिता, भतेरी और बच्चो के अभिभावक मोजूद रहे

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/faridabad-news-mobile-owners-thanked-faridabad-police/#google_vignette