CharkhiDadri News : बाढड़ा विधानसभा से जितने वोटों से भाजपा जीती उतने ही पौधे लगाएगी स्टैंड विद नेचर संस्था

0
128
Stand with Nature organization will plant as many trees as the number of votes by which BJP won from Badhra assembly
नवनिर्वाचित विधायक उमेद पातुवास को बधाई देते स्टैंड विद नेचर संस्था सदस्य।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। हाल ही में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनावों में भाजपा उम्मीदवार उमेद पातुवास ने 7585 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सफलता को सकारात्मक दिशा में ले जाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। स्टैंड विद नेचर के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में 7585 पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो प्रत्येक वोट को एक पौधे के रूप में परिवर्तित कर क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इस दौरान बाढड़ा निर्वाचित विधायक उमेद पातुवास को बधाई दी।

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का यह संकल्प न केवल प्रकृति के प्रति हमारा कर्तव्य है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्थायी धरोहर भी

इस मुहिम की जानकारी देते हुए स्टैंड विद नेचर के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्योराण* ने कहा,यह केवल पौधे लगाने की मुहिम नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के भविष्य को हरा-भरा बनाने का एक प्रयास है। हर वोट को एक पौधे में परिवर्तित करना इस बात का प्रतीक है कि हमारा हर निर्णय पर्यावरण पर सीधा प्रभाव डालता है। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का यह संकल्प न केवल प्रकृति के प्रति हमारा कर्तव्य है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्थायी धरोहर भी है।

इस अभियान के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे विकास दहिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उनकी सुरक्षा और देखभाल भी सुनिश्चित करना है। हम इस बात पर ध्यान देंगे कि लगाए गए पौधे पूरी तरह से विकसित हो सकें और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक स्थायी योगदान दे सकें। यह पहल बाढड़ा विधानसभा के लिए एक नई दिशा तय करेगी।

स्टैंड विद नेचर की राष्ट्रीय परिषद सदस्य रत्न कौर जगरामबास ने इस पहल को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की,। यह एक ऐतिहासिक पहल है। हर पौधा हमारे समाज और पर्यावरण के लिए जीवन का प्रतीक है। इस मुहिम से न केवल पर्यावरण को संजीवनी मिलेगी, बल्कि यह एक संदेश भी है कि हर वोट के साथ जिम्मेदारी आती है । हमारी यह जिम्मेदारी सिर्फ लोगों के प्रति नहीं बल्कि धरती और प्रकृति के प्रति भी है। स्टैंड विद नेचर की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अद्वितीय कदम है, बल्कि इस बात का प्रतीक है कि सामुदायिक विकास और पर्यावरणीय संरक्षण एक साथ चल सकते हैं। संगठन के सदस्य पौधों की देखरेख और उनके संरक्षण के लिए भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन