(CharkhiDadri News) बाढड़ा। खंड के गांव कान्हडा निवासी प्रदीप श्योराण ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी अधिकारी वर्ग के परीक्षा परिणाम में कंपनी कमांडर होम गार्ड एंड सिविल डिपार्टमेंट के पद पर सफलता प्राप्त की है। प्रदीप श्योराण के पिता सुखबीर श्योराण भी कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढड़ा में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदीप बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है। उनकी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से तो ग्रेजुएशन इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से करने के बाद इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय नई दिल्ली से दूरस्थ माध्यम से स्नातकोतर की उपाधि प्राप्त की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट 2023 भी उत्तीर्ण किया। प्रदीप श्योराण का इस पद पर चयन होने पर समस्त शिक्षा जगत के साथ साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके निवास पर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।

ठ्ठीपेन्द्र श्योराण व प्रदीप श्योराण के चयन पर उनको बधाई देते हुए पूर्व वित्त, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची की नीतियों के कारण आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़े बड़े पदों पर चयनित हो रहे हैं।

उनके चयन होने पर श्योराण खाप अध्यक्ष बिजेन्द्र बेरला, दादरी विधायक व पूर्व जेल अधिक्षक सुनील सांगवान, विधायक उमेद सिंह पातुवास, पूर्व विधायक सोमवीर श्योराण, पूर्व विधायक सुखविन्द्र श्योराण, एसडीएम मनोज दलाल, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, चेयरमैन आनंद फौजी, समाज सेवी महादेव बलाली, प्रज्ञा शिक्षण समिति निदेशक युदवीर सिंह, अध्यक्ष कृष्ण जेवली, पूर्व डीईओ अजीत सांगवान, पूर्व डीईओ जलधीर सिंह कलकल, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास, रामबीर बेरला, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, जगतसिंह बाढड़ा, शिक्षा प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी सरपंच सुरेश धनासरी, बजरंग सिंटी, समस्त ग्रामीणों व परिवारजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किए सभी सिविल सर्जन को निर्देश : सीएमओ