(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट की अध्यक्षता में आज बुधवार को कार्यालय में सभी डीएसपी,थाना प्रबंधकों के साथ जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया।
उन्होंने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर समयावधि में निपटारा करे और मीटिंग एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर अमल करने की कड़ी हिदायत दी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों की कार्य प्रणाली की समय- समय पर समीक्षा की जाएगी तथा काम में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एक निश्चित उद्देश्य को लेकर काम करें तथा निश्चित समय अवधि में उसका निपटान करें। विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एजेंटों के नेक्सस को तोडने के लिए गंभीरता से कार्य करें और इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें।
आप सभी अपने थाना क्षेत्र के गाँवों/वार्डों को नशामुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए और गाँवों/वार्डों में डोर टू डोर जाकर नशे से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाया जा सके। अपने थाना क्षेत्र किसी भी सुरत में नशा बिकने नहीं देंगे और नशा बेचने वालों के विरुद्व कार्रवाई करेंगे। युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें, उन्हें शिक्षा, खेलों के प्रति प्रेरित करें।
अपराध मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होनें, उन्हें धैर्यपुर्वक सुनने और उनकी शिकायतों पर पारदर्शी और समयबद्व तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करने तथा आमजन से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित ना रखने के निर्देश दिए गए। वही अभियोग में प्रभावी कानुनी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के निर्देश दिए। अनुसंधान के दौरान मामलें की हर पहलू से जांच करे। गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और उन पर नियम अनुसार कार्रवाई करें। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की प्रॉपर्टी अटैचमेंट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि रात के समय में राइडर की चैकिंग करें और राइडरों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से प्रभावी ढंग से गश्त कराएं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों पर नियम अनुसार कार्यवाही करें। मीटिंग में हॉटस्पॉट की जानकारी ली और इन हॉटस्पॉट पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी भी समीक्षा की। उन्होंने इन हॉटस्पॉट पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी चरखी दादरी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा कर्रे।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना के पेंडिंग केस प्रॉपर्टी का शीघ्र निपटारा करवाए। हरियाणा सरकार क़ी भ्रष्टाचार के विरुद्व जीरो टालरेंस नीति को दृढ़तापूर्वक लागू करके इसमे संलिप्त किसी भी पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही की जाएगी। इस अवसर पर डीएसपी विनोद शंकर मुख्यालय चरखी दादरी, डीएसपी नरेन्द्र सिहँ चरखी दादरी, डीएसपी भारत भुषण बाढडा सहित जिला के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं प्रभारी क्राइम यूनिटें मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : नायब सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा की तीसरी बार बनेगी सरकार: बबिता फोगाट
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…