CharkhiDadri News : अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान का सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया

0
162
Social organizations gave a grand welcome to the newly elected MLA Sunil Sangwan who arrived at the Abhinandan program
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दादरी के नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। दादरी के नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि भाजपा ने केवल विकास व पारदर्शीता के नाम पर चुनाव लड़ा है जबकी कांग्रेस कभी खनन बंद करने, कभी एक ही परिवार को सीएम बनाने का दावा कर मतदाताओं में रोष पैदा करने का काम किया।

यह बात उन्होंने कस्बे के जुई रोड़ पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को ंसबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने कस्बे के मुख्य चौक पर महाशय मंसाराम व राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया। नवनिर्वाचित्त विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी जिले में उनके पिता सतपाल सांगवान के मंत्री रहते हुए सबसे अधिक ग्रामीण विकास पर बजट खर्च किया गया और जनता में उनके प्रति आज भी बहुत लगाव है। मतदाताओं के दबाव व विकास की गति को बनाए रखने के लिए उन्होंने स्वेच्छा से नौकरी छोडक़र भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरे और कांग्रेस के झूठी गारंटी वाली योजनाओं के नाम पर बरगलाने का काम किया लेकिन दादरी जिले के जागरुक मतदाता ने उनको ठेंगा दिखाने का काम किया।

प्रचार अभियान के दौरान उनका केवल जिले को अपराधमुक्त, रोजगार युक्त बनाने पर ही भाषण केन्द्रित रहा जबकी कांग्रेस प्रत्याशियों ने मनमानी ब्यानबाजी कर प्रचार सिस्टम को बिागडऩे का काम किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के ब्यान से भिवानी, दादरी सहित दक्षिणी हरियाणा के खनन पर निर्भर एक लाख लोगों में पुराने समय का भय सताने लगा और भाजपा में ही अपना भविष्य सुरक्षित मान कर कमल के बटन पर मतदान किया।

उन्होंने कहा कि यह जीत केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याण कारी नीतियों का परिणाम व आमजन के आशीर्वाद से हुआ है जिसके लिए वह इस क्षेत्र के क्रांतिकारी मतदाता के आभारी रहेंगे। मौजूदा आम चुनावों में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने जनता को बरगलाने का प्रयास किया गया लेकिन जागरूक मतदाता ने भाजपा के पक्ष मे रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर प्रदेश सरकार में अपनी हिस्सेदारी बढाने का काम किया है।

नवनिर्वाचित्त विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं व भाजपा पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उनके साथ केन्द्रिय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, मा. रामबीर काकड़ौली, डा. प्रदीप श्योराण, सूबेसिंह कारीमोद, रामकिशन शर्मा, शक्ति पहलवान इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्य चौक पर लड्डू बांटे