CharkhiDadri News : संपर्क फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह का किया आयोजन

0
113
Sampark Foundation organized a district level felicitation ceremony
संपर्क फाउंडेशन द्वारा सम्मानित अध्यापक गण।
  • जिले में 20 स्टार स्कूलों व 60 स्टार अध्यापकों को किया सम्मानित

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। संपर्क फाउंडेशन की ओर से बुधवार को च.दादरी के शहीद दलबीर सिंह मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने शिरकत की। जिसमें निपुण हरियाणा मिशन के तहत संपर्क फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों व अध्यापकों को स्टार स्कूल व स्टार अध्यापक की श्रेणी में शामिल कर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

जिले के 20 स्कूलों व 60 अध्यापकों को शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में ये सम्मान प्रदान किया गया। मास्टर हरपाल आर्य अध्यापकों में सबसे अव्वल रहें। उल्लेखनीय है संपर्क फांउडेशन हरियाणा सहित देश के दूसरे भी कई राज्यों में सरकार के साथ मिलकर प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व इसे आसान बनाने में जुटा हुआ है। इसके लिए फाउंडेशन की ओर से संपर्क स्मार्टशाला एप्प के अलावा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट संपर्क बॉक्स, गणित व अंग्रेजी किट सहित दूसरी शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई गई है ताकि अध्यापकों के लिए पढ़ाना व विद्यार्थियों के लिए सीखना आसान बनाए जा सके।

फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर एफएलएन कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रशिक्षण भी दिया जाता

इसके लिए फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर एफएलएन कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इन सब में रूचि लेकर और इनका अनुकरण कर कक्षा-कक्ष में शिक्षण को प्रभावी बनाने वाले स्कूलों व अध्यापकों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। दादरी जिले के 20 स्कूलों को स्टार स्कूल से सम्मानित किया गया है जिसमें बाढड़़ा खंड के 7, बौंद खंड के 7 व दादरी खंड के 6 स्कूल शामिल हैं। वहीं 60 अध्यापकों को स्टार अध्यापक से सम्मानित किया गया है जिसमें मास्टर हरपाल आर्य पहले, सुरेखा दूसरे व महेश तीसरे स्थान पर रहे।

इन सभी स्कूल के प्रतिनिधियों व अध्यापकों को शिक्षा अधिकारियों व संपर्क फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्य सराहना की और दूसरे अध्यापकों से भी इनका अनुकरण कर शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए आह्वान किया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट ने भी संपर्क फाउंडेशन के प्रयासों व अध्यापकों व स्कूलों के कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान  जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर संदीप, जिला एफएलएन संपर्क कोऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी दादरी राजबाला, खंड शिक्षा अधिकारी बौंद कलां राजबाला राजबीर रांगी, मिनाक्षी, ओमप्रकाश, नरेश, नीलम, शर्मिला आदि मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : बाढड़ा की जनता का विश्वास और भरोसा ही मेरी ताकत: सोमबीर घसौला