CharkhiDadri News : स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक पहुंच कर अपने हकों की आवाज बुलंद करे : सोमवीर घसौला

0
139
Reach Swabhiman Rally in large numbers and raise your voice for your rights: Somveer Ghasaula
ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसौला ।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। बाढडा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विधानसभा के आदि खेडी बूरा, उमरवास, झोझू कलां, मंदौला आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही उन्होनें कस्बा झोझू कलां में 3अक्टुबर को प्रात दस बजे आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली में बाढडा विधानसभा के हर गांव व प्रत्येक क्षेत्र से अधिक से अधिक नागरिकों को पहुंच कर अपने हकों की आवाज बुलंद करने का आहवान किया।

इस दौरान सभी जगहों पर बडी भारी संख्या में उनके विचारों को सुनने पहुंचे लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने इस भावना को भारतीय लोकतंत्र की सबसे बडी ताकत बताया। हर स्थान पर उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत करते हुए नागरिकों ने पगडी पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होनें बाढडा विधानसभा क्षेत्र से अपनी बडी जीत का दावा करते हुए कहा कि आज हर एक गांव व क्षेत्र से आम नागरिक अपने आप को सोमवीर घसौला मान कर चुनावी रण में डट चुके है। वर्षों से पिछडापन झेल रहे इन सभी हजारों की एकजुटता से पारा पाना विरोधियो के लिए टेढी खीर बन चुका है क्योंकि उनके लोक लुभावन वायदों की हकीकत आज प्रत्येक बाढडा विधानसभा वासी अच्छी तरह से जान व समझ चुका है।

हम सभी को दिखाना होगा कि अन्याय व भेदभाव के खिलाफ बाढडा विधानसभा की जनता पूरी तरह से एकजुट हो चुकी : सोमवीर घसौला

सोमवीर घसौला ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारे क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जा रहा है उसके खिलाफ पूरी तरह से सत्याग्रह का मार्ग अपना कर पुरजोर तरीके से उठाने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना होगा। हम सभी को दिखाना होगा कि अन्याय व भेदभाव के खिलाफ बाढडा विधानसभा की जनता पूरी तरह से एकजुट हो चुकी है और अपने हकों के लिए वो केवल उसी प्रत्याशी को वोट करेगी जो सच्चे मन से उनकी सेवा करने के लिए अडिग है।

आज हम सभी आजाद मुल्क व प्रदेश का हिस्सा है, ऐसे में देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए व प्रदेश की उन्नति के लिए ऐसी सोच की जरूरत है जो कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो। आज महात्मा गांधी जयंती पर लोगों ने भारी संख्या में उन्हें समर्थन देते हुए दिखा दिया है कि अन्यायी व एकतरफा किसी खास क्षेत्र के विकास की सोच को मंजूर करने वाले नहीं है।

अब वहीं आगे बढेगा जो कि पूरी तरह से मानवता का पक्ष लेकर हर एक का भला सबसे पहले चाहता हो। हर गांव में 36 बिरादरी के लोग बाढडा के विकास के लिए उनकी जनहित सामाजिक मुहिमों के चलते जुडे है। हर जगह पर उमडी भारी भीड ने सोमवीर घसौला को भरोसा दिलाया कि उन्हें बाढडा से बडी जीत दिलवा कर विधानसभा में भेजा जाएगा। उन्होंने जनंसपर्क के  दौरान उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग करते हुए आगामी 5 अक्टूबर को रूम कूलर के सामने वाले निशान का बटन अधिक से अधिक दबाने का आहवान सभी से किया।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन का आगाज, बाजारों में लौटी रौनक, सजे बाजार